PNB KYC: पीएनबी अकाउंट होल्डर करा लें केवाईसी‚ कहीं उठाना न पड़े खामियाजा Read it later

बिजनेस डेस्क. (PNB KYC) क्या आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर हैंॽ क्या आप ने अभी तक अपना KYC अपडेट नहीं कराया हैॽ नहीं तो तुरंत केवाईसी अपडेट करा लें। दरअसल बैंक के मुताबिक जिन ग्राहकों का KYC 12 दिसंबर तक अपडेट नहीं होगा, उन्हें आज के बाद अपने खाते से ट्रांजेक्शन करने में परेशानी मा सामना करना पड़ सकता है।  इसलिए सभी कस्टमर्स के लिए 12 दिसंबर तक केवाईसी कराने की जानकारी दी गई थी।

 

बैंक को एसएमएस से सूचना दी

पंजाब नेशनल बैंक ने एक प्रेस के जरिए कहा है कि जिन ग्राहकों के KYC अपडेशन लंबित हैं, उन्हें उनके पंजीकृत पते पर दो नोटिस और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है.

यदि आपका खाता 30 सितंबर तक केवाईसी अपडेशन के लिए देय था, तो आपको इसके बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। 12 दिसंबर से पहले अपना केवाईसी अपडेट करने के लिए आधार शाखा पर जाया जा सकता है। अपडेशन न करने के परिणामस्वरूप आपके खाते के संचालन पर रोक भी लग सकती है।

PNB KYC

आप किस तरह चेक कर सकते हैं PNB KYC हुआ या नहीं?

आपका पंजाब नेशनल बैंक KYC हुआ है या नहीं, यह पता करने के लिए आपको कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा। बैंक के अनुसार कि ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये दोनों  ही नंबर टोल फ्री हैं।

 

PNB KYC अपडेट करना बेहद आसान

आप बैंक की नज़दीकी ब्रांच में जाकर अपना KYC अपडेट करा सकते हैं। वहां आपको बैंक में KYC फॉर्म मिलेंगे, इसे भरकर जरूरी दस्तावेज संलग्न कर जमा करें। फॉर्म जमा करने के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा। यदि आप घर से ही  केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने दस्तावेज बैंक को ई-मेल के माध्यम से भेजने होंगे। ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड मेल आईडी से ही भेजें अन्य मेल से भेजे गए दस्तावेज मान्य नहीं होंगे।

 

KYC आखिर क्या है?

  • KYC भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आयोजित एक आइडेंटिफिकेशन प्रॉसेस है।
  • जिसकी मदद से बैंक और अन्य फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस या ऑर्गनाइजेशंस अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जान पाते हैं।
  • केवाईसी का अर्थ ही ये है कि “अपने ग्राहक को जानिए”। बैंक और वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म भरवाती हैं और इसके साथ पहचान का कुछ प्रमाण भी ग्राहकों से मांगती हैं।

 

 

ये भी पढ़ें

 LPG Cylinder Price Today: देशभर में गैस सिलेंडर की नई दरें जारी, यहां देखें नई रेट्स

पर्सनल लोन देने वाली 2000 Apps का सफाया: Google Play Store पॉलिसी के खिलाफ काम कर रहीं थी एप्स

Dominos के इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना पड़ा भारी‚ देना पड़ा 3.7 लाख रुपए का हर्जाना‚ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ
RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें
यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम

National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *