मंथली इनकम अकाउंट से होंगे हर माहीने मालामाल: जानिए कैसे? Read it later

india-post

Post Office Scheme National Savings : सरकार ने डाकघर की कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। (Monthly Income Account) इससे अब नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट पर अब 6.6% की जगह 6.7% सालाना ब्याज मिलेगा। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके माध्यम से आप हर महीने अपने लिए आय का प्रबंध कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

न्यूनतम निवेश हजार रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक का प्रावधान

इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है। वहीं यदि अधिकतम की बात करें तो अगर आपका खाता सिंगल है तो आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकने की सुविधा है।

प्रति माह 5 हजार से अधिक की कमाई

इस पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना अर्जित ब्याज को 12 महीनों में विभाजित किया जाता है और आपको वह राशि हर महीने मिलती है। यदि आप मासिक रूप से पैसा नहीं निकालते हैं, तो यह आपके डाकघर बचत खाते में रहेगा और इन पैसे को मूल राशि के साथ जोड़ने पर आपको और ब्याज मिलेगा।

उदाहरण के तौर पर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपये का निवेश कर रहे हैं, तो अब आपको 6.7% प्रति वर्ष ब्याज पर 30,150 रुपये प्रति वर्ष का ब्याज मिल सकता है। वहीं यदि निवेशक इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो 60,300 साल का ब्याज मिलेगा। यदि आप इसे 12 महीने में बराबर बांट देंगे तो आपको हर महीने 5,025 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यदि आप रिटर्न नहीं निकालते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलेगा।

खाता कौन लोग खुलवा सकते हैं?

यह खाता अवयस्क के नाम से तथा 3 व्यस्कों के नाम से संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है। माता-पिता की देखरेख में 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां दबाएं

आप इसमें खाता कैसे खुलवा सकते हैं?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको डाकघर में बचत खाता खोलना होगा।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होता है।
  • फॉर्म के साथ खाता खोलने के लिए निर्दिष्ट राशि के लिए नकद जमा करें या चेक करें।
  • इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।

कितने साल में पैसा दोगुना हो जाएगा?

इसमें निवेश करने पर आपको अधिकतम 6.7% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में 72 के नियम के मुताबिक अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसा दोगुना होने में करीब 10 साल 8 महीने लगेंगे।

जान लें 72 का नियम क्या है?

विशेषज्ञ इसे सबसे सटीक नियम मानते हैं, जो यह तय करता है कि आपका निवेश कितने दिनों में दोगुना हो जाएगा। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक की कोई खास स्कीम चुनी है, जिस पर आपको सालाना प्रतिशत ब्याज मिल रहा है तो आपको नियम 72 के तहत 72 में से 8 को भाग देना होगा। यानी 72/8 = 9 साल यानी इस योजना के तहत आपका पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा।

Post Office | Scheme National Savings | Monthly Income Account | 

 ये भी पढ़ें 

पर्सनल लोन देने वाली 2000 Apps का सफाया: Google Play Store पॉलिसी के खिलाफ काम कर रहीं थी एप्स

Dominos के इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना पड़ा भारी‚ देना पड़ा 3.7 लाख रुपए का हर्जाना‚ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप 

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ

RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें

 यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

 खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम 

 National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा 

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

 अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *