नेशनल न्यूज. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया। अब तक 28 हजार 99 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 596 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 174 लोगों ने दम तोड़ दिया। यहां मरने वालों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार हो गया। राज्य में अब तक 12030 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
ANI |
20 राज्यों में संक्रमितों ने जान गंवाई
सोमवार को 20 राज्यों में 596 लोगों ने जान गंवा दी। महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा कर्नाटक में 72 मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु में 70, आंध्र प्रदेश में 54, उत्तर प्रदेश में 46, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 35-35, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 17, जम्मू कश्मीर में 10, राजस्थान में 9, पंजाब और बिहार में 8-8, तेलंगाना में 7, हरियाणा ओडिशा में 6-6, उत्तराखंड में 3, केरल, गोवा और पुडुचेरी में 1-1 मरीज की मौत हो गई।
राजस्थान-केंद्र में क्लैश : सीबीआई को जांच के लिए अब राजस्थान सरकार से इजाजत लेनी होगी, आदेश से पहले सीबीआई टीम गहलोत समर्थक विधायक कृष्णा पूनिया के घर गई थी
Like and Follow us on :