Ration Card में आया नया अपडेट, अब इन कैटेगिरी के लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन Read it later

Ration Card: देश की केंद्र व राज्‍य सरकारें वैसे तो कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है। इन स्कीम्सस में कई ऐसी हैं जिसमें लोगों का कई स्‍तर पर लाभ मिल रहा है, वहीं ये बात भी सामने आई है कि संपन्‍न लोग भी इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, जबकि देखा जााए तो ये योजनाओं सरकार ने सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई थी, जो सही मायने में दो वक्‍त की रोटी का हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इस स्कीम में फ्री राशन स्कीम भी है। ऐसे में सरकार ने अब राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। (Ration Card New Update) ऐसे में यदि आप राशन कार्ड होल्‍डर (Ration Card Holders) हैं और आप किसी जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है

तो खबर ये है कि अब सरकार ने फिर से (Ration Card Update) परिवार पहचान पत्र के अपडेट होने के बाद से राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के राशन से परिवारजनों के नाम काटने शुरू कर दिए हैं। वजह यह है कि यदि आपके पास में लाइट मोटर व्हीकल है तो आपका नाम गुलाबी या फिर पीले राशन से काट दिया जाएगा। बता दें कि यह नियम हरियाण का सरकार की ओर से जारी किए हैं।

गौरतब है कि परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड के सदस्‍यों का नाम काटने दो कारण दिए गए गए हैं उसमें अब राशन कार्ड के कटने का कारण MLV दिखाया जा रहा है यानी कि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। ऐसा इसलिए कि सरकार का मानना है कि यदि आपके पास लाइट मोटर व्‍हीकल है तो आप जरूरतमंद नहीं है, यानी सरकार यह मानेगी कि आपको सरकरी मुफ्त राशन नहीं दिया जाएगा, क्‍योंकि आप एक संपन्‍न श्रेणी के हैं।

 

इन  व्‍हीकल रखने वालों के नाम कटेंगे

यही नहीं बिना गियर वाले व्हीकल जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या ऑटो गियर बाइक जैसे व्हीकल जिनके पास है, या ऐसे व्‍हीकल जिनकी इंजन कैपेसिटी 50CC या फिर उससे अधिक की है तो वैसे परिवारों के नाम भी राशकार्ड लिस्‍ट से हटाने की क‍वायद शुरू कर दी गई है। कुल मिलाकर इसका अर्थ यह है कि टू-व्हीलर रखने वाले अब बीपीएल की श्रेणी में नहीं मानें जाएंगे, इसका सीधा मतलब यह है कि 25 से 30 साल पहले फोर व्‍हीलर रखने वालों को संपन्‍न पर‍िवार का माना जाता था, और 60-70 पहले यानी आजादी के आसपास के सालों में दो पहिया रखने वालों का संपन्‍न माना जाता था, वहीं दौर अब वापस लौट आया है, ऐसे में अब दो पहिया वाहन रखने वालों को गुलाबी व पीला वाले राशन कार्ड की लिस्‍ट से बाहर कर दिया गया है।

 

सरकार आगे भी जारी रखेगी राशन कार्ड से नाम काटना

मीडिया रिपोर्ट की माानें तो केंद्र सरकार आगे भी ऐसे राशकार्ड धारकों के नाम काटना जारी रखेगी जिनके घराें में दोपहिया वाहन हैं। इसी की दूसरी वजह ये भी एक की पहले दो पहिया वाहनों को जरूरत का वाहन माना जाता थाा,लेकिन आज के दौर में दो पहिया वाहन लग्जरी व्‍हीकल की श्रेणी में आ गए हैं। आज 100 सीसी की बाइक या स्‍कूटर की कीमत अब एक से डेढ़ लाख के आसपास होती है। ऐसे में सरकार मानकर चल रही है कि यदि कोई भारतीय शख्‍स एक से डेढ़ लाख की बाइक खरीद सकता है तो वह सरकार से उचित मुल्‍य में राशन लेने वालाा शख्‍स तो कतई नहीं हो सकता। ऐसे में राशन कार्ड (Ration Card) धारी केवल वहीं होने चाहिए जो वास्‍तव में दो वक्‍त की रोटी की जरूरत है।

 

ये भी पढें –

Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2023 को लेकर 3 भयानक भविष्यवाणी

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *