YouTube पर 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स, जानिए कैसे गोरखपुर का युवक बन गया पटना का Khan Sir, NDA जॉइन करना चाहते थे, लेकिन इस कमी से नहीं हुआ चयन Read it later

                                जानिए कैस गोरखपुर का युवक बन गया पटना का खान सर

RRB-NTPC के CBT-1 के परिणाम को लेकर छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और ग्रुप डी परीक्षा दो स्तरों में है। छात्रों को भड़काने के आरोप में बुधवार शाम पटना के Khan Sir के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उनका रिजल्ट का विश्लेषण करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह उम्मीदवारों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने और आंदोलन के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। 

वीडियो को भड़काऊ मानकर उनके खिलाफ अब मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए उम्मीदवारों ने भी Khan Sir का नाम लिया है। आइए आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का ये लड़का आखिर पटना में कोचिंग शुरू कर यूट्यूब से कैसे खान सर के तौर पर देशभर में फेमस हो गया।

 

छात्र ठेठ बिहारी शैली में पढ़ाना पसंद करते हैं छात्र

छात्र ठेठ बिहारी शैली में पढ़ाना पसंद करते हैं छात्र

पटना वाले Khan Sir यूट्यूबर के तौर पर प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक गिने जाते हैं। उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से शुरू किया गया था। आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल के वीडियो को सिर्फ 3 साल में 1,34,54,09,197 बार देखा जा चुका है। Google Play और Apple Store पर उनका आधिकारिक एप्लिकेशन  KHAN SIR OFFICIAL Android यूजर्स के लिए है। पटना में Khan GS Research Centre के नाम से एक कोचिंग संस्थान भी खान सर चलाते हैं।

उन्होंने लॉकडाउन में यूट्यूब पर शोहरत हासिल की। छात्रों को करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के विषयों को ठेठ बिहारी शैली में मस्ती के साथ पढ़ाने का अंदाज छात्रों को पसंद आता है। वह विषय को इतनी रोचकता के साथ किस्से और उदाहरण के ​जरिए समझाते हैं कि हर छात्र और अन्य यूजर्स उनके इस तरीके को पसंद करते हैं।

खान सर के नाम को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

पिछले साल उनके नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह अभी भी एक सस्पेंस है। कुछ लोगों ने पिछले साल दावा किया था कि Khan Sir का असली नाम अमित सिंह है। वहीं उनके करीबी उनको फैसल खान बताते हैं। विवाद बढ़ने  पर खान सर ने बताया कि एक कोचिंग संस्थान ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया था। 

उस दौरान कोचिंग वाले ने कहा था कि छात्रों को न तो अपना नाम बताना है और न ही अपना नंबर देना है। इसके बाद कुछ छात्र उन्हें Khan Sir कह कर पुकारने लगे। वहीं कुछ लोग उन्हें अमित सिंह के नाम से जानते हैं। उन्होंने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया। वे कहते हैं कि समय आने पर वे सबको बता देंगे। अभी उन्हें पटना वाले खान सर के नाम से जाना जाता है।

पिता और भाई की तरह एनडीए जॉइन करना चाहते थे लेकिन...

पिता और भाई की तरह एनडीए जॉइन करना चाहते थे लेकिन…

1993 में गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्में खान सर ने अपनी स्कूली शिक्षा देवरिया जिले के भाटपररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से की। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे। अब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं उनके बड़े भाई भी आर्मी में कमांडो हैं। अपने एक वीडियो में खान सर ने बताया था कि वह एनडीए में जॉइन करना चाहते थे, एग्जाम भी क्लियर कर लिया था लेकिन वे मेडिकल में पास नहीं हो पाए।  

उन्होंने बताया कि उनका एक हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका चयन एनडीए में नहीं हो सका। इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी किया। इसके बाद एमएससी की डिग्री हासिल की। इससे पहले पटना में एक निजी कोचिंग में पढ़ाया। बाद में अपनी कोचिंग खोली। जब लॉकडाउन हुआ तो उनका यूट्यूब चैनल चल पड़ा और वे मशहूर हो गए।

FIR होने के बाद खान सर फरार, मोबाइल भी किया बंद

FIR होने के बाद खान सर फरार, मोबाइल भी किया बंद

इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से Khan Sir पटना की कोचिंग बंद कर फरार बताए जा रहे है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने स्टेशनों पर जमकर प्रदर्शन किया। कई जगहों पर छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। इसके बाद पत्रकार नगर थाने में खान सर और कोचिंग संस्थान के 6 निदेशक शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से खान सर गुरुवार सुबह से लापता हैं।

उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।  साथ ही किसी भी सोशल मीडिया पर खान सर की ओर से कोई पोस्ट किया गया है और ना ही उन्होंने केस पर कोई रिएक्शन दिया है। उधर उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट ‘Khan GS Research Centre’ पर भी ताला लगा है।

Everything About Khan Sir And YouTube Subscribers | Khan Sir | Khan Sir Disappeared After FIR | Coaching Closed In Patna And Mobile Also Switched Off | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *