Legal Officer Ke Bare Me : लीगल ऑफ‍िसर बनने की योग्यता के बारे में जानें A to Z डिटेल्‍स Read it later

Legal Officer Ke Bare Me :  लीगल ऑफिसर का पद केंद्र और राज्य सरकार के विधि मंत्रालयों एवं विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों आदि के तहत विधि विभाग में कानून से संबंधित या विधिक कार्यों के निपटान हेतु बेहद महत्त्वपूर्ण है। लीगल ऑफिसर संबंधित विभाग में कानून या नियमों से जुड़े कार्यों की पालना सुनिश्चित करने के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण होते हैं। इस हेतु आपको विभिन्न प्रकार के कानूनों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। तय सीमा में कार्य निपटाने में दक्ष होने के साथ ही कंप्यूटर व अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। एक लीगल ऑफिसर का पद महत्त्वपूर्ण होने के साथ संवेदनशील भी होता है।

योग्यता (What is the qualification for Legal Officer?)

कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हो। (legal officer ki kya hai yogyata) साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में विधिक कार्यों या किसी न्यायालय में एडवोकेट के रूप में कार्य का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

जरूरी जानकारी (Important information for legal officer)

गौरतलब है कि जूनियर लीगल ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी निकलती रहती हैं। ऐसे में तैयार रहें।
लीगल ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
प्रक्रिया जानने के लिए संबंधित वैकेंसी से जुड़े नोटिफिकेशन आदि को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके बाद आगे बढ़े।

आयु सीमा

लीगल ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष या अधिक भी हो सकती है। सरकार के नियमानुसार आरक्षित कैटेगिरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process for Legal Officer)

लीगल ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। इंटरव्यू में विधिक क्षेत्र से संबंधित प्रावधानों, पूर्व कार्य अनुभव और करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।

 

लीगल ऑफ‍िसर की सैलेरी कितनी होती है? (What is the salary of a legal officer?)

लीगल ऑफ‍िसर के पद के लिए सेवंथ पे कमीशन के वेतन मैट्रिक्स के लेवल-11 के अनुसार रु. 1,00,000 है। वेतन रु. 67700-208700/-. यदि लीगल ऑफिसर के पद पर भर्ती कॉन्‍ट्रेक्‍ट बेस पर की जाती है तो नॉर्मली रु. 30000 रूपये प्रति माह की सैलेरी दी जाती है। वहीं, स्‍टेट गवर्नमेंट के डिपार्टमेंट्स और इंस्‍टीट्यूशंस में सैलर विभागों और संस्थानों में सैलेरी स्‍कैल संबंधित राज्य के इक्‍वेलेंट लेवल पर निर्धारित सैलेरी स्‍कैल के अनुसार दिया जाता है, यह हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है।

लीगल ऑफ‍िसर के लिए सेवा के अवसर (Service Opportunities for Legal Officer)

लीगल ऑफिसर की पोस्‍ट सेंट्रल और स्‍टेट गवर्नमेंट के लीगल से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों आदि में होने के कारण इस पद के लिए समय-समय पर वैकेंसी जारी की जाती हैं। ऐसे में आपको खुद को अपडेट रखना जरूरी है। इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों और सरकारी नौकरियों की जानकारी देने वाले पोर्टल या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें –

Immigration Scam Se Bache: इमिग्रेशन स्कैम से बचने के ये 6 तरीके अपनाएं

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *