देखें Video: REET में चप्पल से चीटिंग‚ ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल 6 लाख रुपये में बेचने के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार, कोचिंग संचालक भी शामिल Read it later

REET में चप्पल से चीटिंग

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के साथ नकल कराने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। रविवार को जैसे ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई, राज्य में अलग-अलग जगहों पर नकल कराने वालों की भी एक के बाद एक धरपकड़ हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

चौंकाने वाला मामला तो बीकानेर में सामने आया। जहां उम्मीदवारों को ब्लूटूथ डिवाइस से लैस चप्पल बेचने वाले 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आशंका जताई जा रही है कि इस उपकरण से कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।

यह कार्रवाई बीकानेर के गंगाशहर में की गई। चारों आरोपी चप्पल में डिवाइस डालकर नकल करने में लगे थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डिवाइस के साथ लगे चप्पल प्रत्येक को 6 लाख रुपये में बेचा गया था। गिरोह के सदस्यों ने चप्पल पर एक उपकरण लगाया था। 

यह है मारवाड़ में नया आविष्कार! नकल के लिए, आज Bikaner Police ने पकड़ी गई चप्पल गैंग, 3 लोगो को किया गिरफ्तार। #Bikaner pic.twitter.com/bv1CnppLcM

— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) September 26, 2021

यह ब्लूटूथ के माध्यम से मिनी ईयरफोन (जो कान में था) से जुड़ा था। सभी सवालों के जवाब इस ईयरफोन के जरिए दिए जाने वाले थे। स्किन कलर का यह ईयरफोन इतना छोटा है कि पकड़ा नहीं जा सकता।

एसपी प्रीति चंद्रा ने  बताया कि 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग डिवाइस की मदद से सेंटर पर कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे। 

इनके पास से कई अन्य वस्तुएँ भी मिली हैं, जो नकल करने में उपयोगी हैं। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से की है।

एएसपी शैलेंद्र सिंह इंदौर ने चारों युवकों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कितने और किन छात्रों को उपकरण से लगी चप्पलें देकर परीक्षा केंद्र भेजा गया है. गिरफ्तार ओम प्रकाश, मदन, त्रिलोक और गोपाल चुरू के रहने वाले हैं। 

एक आरोपी तुलसीराम कलेरा का नाम लिया गया है। नकल के एक मामले में वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। कलेरा बीकानेर में कोचिंग संस्थान चलाते थे।

चारों आरोपी चप्पल में डिवाइस डालकर नकल करने में लगे थे
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी को लिया गया। ये सभी चुरू के रहने वाले हैं।

पुलिस करेगी जल्द मामले का खुलासा

एसएचओ रानीदान ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने नकल पर नियंत्रण के लिए अपनी साइबर टीम को सक्रिय कर दिया है. जैसे ही कोई कॉपी इनपुट आ रहा है, उसे तुरंत चेक किया जा रहा है।

नागौर में वॉकी-टॉकी किए गए जब्त

नागौर में सूफिया कॉलेज की परीक्षा शुरू होने से पहले छह वॉकी-टॉकी जब्त किए गए हैं। ये सभी वॉकी-टॉकी कॉलेज सुरक्षा और स्टाफ के थे। दरअसल, एक दिन पहले शनिवार की रात वही सूफिया कॉलेज संचालक जावेद, उसका भाई खालिद और 3 दलाल पकड़े गए थे।

अजमेर से भी नकल करने वाला हुआ गिरफ्तार

अजमेर जिले के किशनगढ़ के तेली मोहल्ला के आचार्य धर्मसागर स्कूल में नकलची पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार ब्लू टूथ डिवाइस के जरिए कॉपी करने की कोशिश कर रहा था। चुरू का यह प्रत्याशी बीकानेर में कोचिंग चलाता है। पुलिस केंद्र के अंदर ही पूछताछ कर रही है।

चौमू में डमी प्रत्याशी हिरासत में लिया गया

चौमू में भी एक मुन्नाभाई को परीक्षा देते समय हिरासत में लिया गया है. वह डमी उम्मीदवार के रूप में गोविंदगढ़ के कालू का बस कृष्णा कॉलेज पहुंचे थे। आरोपी बिहार का रहने वाला है। 

वहीं असली प्रत्याशी भरतपुर का रहने वाला है। पुलिस को दोनों के पास एक ही एडमिट कार्ड भी मिला है. फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

Three Youths Of Churu | REET Exam | REET Rajasthan | The Device In The Slippers | Bikaner | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *