आईआईटी मंडी के रिसर्चर्स ने Face Mask और अन्य पीपीई इक्यूप्मेंट्स बनाने के लिए ऐसा फेब्रिक यानि कपड़ा तैयार किया है जो Virus Filter करने के साथ ही खुद अपनी सफाई करने में सक्षम है और Antiviral है। खास बात यह हे कि इसे धूप में रखने से ही इसके सभी Bacteria समाप्त हो जाते हैं। इस कपड़े को डॉ. अमित जायसवाल, सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, आईआईटी मंडी के साथ उनके शोध विद्वानों प्रवीण कुमार, शौनक रॉय और अंकिता सकरकर ने किया है। इनके रिसर्च का रिजर्ल्ट हाल ही में अमेरिकन कैमिकल सोसाइटी के प्रतिष्ठित जर्नल-एप्लाइड मैटीरियल एंड इंटरफेसेज़ में पब्लिश हुए हैं।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि ये महामारी एक बार फिर बढ़ रही है‚ऐसे में हमने वर्तमान पीपीई किट और मास्क पर काम कर उसे और अच्छा बनाने की सोची। उन्होंने बताया कि कपड़े पर एन्टी बैक्टीरियल कोटिंग की गई, इसके लिए हमारी रिसर्च टीम ने इंसान के बाल की चौड़ाई से कहीं बारीक सामग्रियों का उपयोग कर पॉली कॉटन फैब्रिक को एन्टी बैक्टीरियल बनाया है।
Fabric में 60 बार तक धुलने के बाद भी AntiBacterial रहने की खासियत
शोधकर्ताओं ने फैब्रिक में मोलिब्डेनम सल्फाइड, एमओएस 2 के नैनो मीटर आकार के शीट शामिल किए‚ जिनके तिकोने किनारे और कोण शील्ड बनकर बैक्टीरिया को किल कर देते हैं। रिसर्च ने बताया कि इस फैब्रिक में 60 बार तक धुलने के बाद भी एन्टी बैक्टीरियल रहने की खासियत है। इस तरह मास्क के बार-बार रियूजेबल होने और बायो वेस्ट कम करने का यह एक बेहतरीन सब्सीट्यूट है।
Fabric बार-बार उपयोगी
डॉ. जायसवाल ने बताया कि उपयोग के बाद पीपीई किट फेंकने में लापरवाही से दूसरे लोगों में संक्रमण शुरू होने का खतरा हो जाता है, लेकिन इस बार-बार उपयोगी एन्टी बैक्टीरियल मास्क से इस जोखिम को कम करेंगे। यह फैब्रिक बार-बार उपयोगी है इसलिए घरेलू मास्क बनाने में भी इसका बखूबी उपयोग होगा।
Mask केवल तेज धूप में रखने भर से यह साफ हो जाता है
मोलिब्डेनम सल्फाइड में फोटो-थर्मल गुण होते हैं जिससे ये सोलर लाइट को ग्रहण करते हैं और इसे ताप में बदल देते हैं जो जर्म्स को मार देता है। इस मास्क को केवल तेज धूप में रखने भर से यह साफ हो जाता है और फिर से इसे यूज किया जा सकता है। इस रिसर्च को मंजूरी मिलते ही जल्द ही आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
MakeShift Isolation ward और Containment Cell में लाभकारी होगा ये फैब्रिक
डॉ. जायसवाल ने बताया कि यह फैब्रिक की वैश्विक कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति में सबसे अधिक जरूरत है। इस फैब्रिक से बने स्क्रीन/शीट से मेक-शिफ्ट Isolation ward , Containment Cell और संगरोधक यानि क्वारेंटीन होम बना कर कोविड पेशेंट्स को अलग से सुरक्षित रखना बेहद आसान होगा।