Home Minister Amit Shah: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की विपक्ष की मांग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को साफ कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में है तब तक अरुणाचल प्रदेश में भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता।
राजीव गांधी फाउंडेशन पर सवाल से बचने का कांग्रेस का बहाना- Home Minister Amit Shah
संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सीमा विवाद का मुद्दा इसलिए उठाया है क्योंकि वो राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के निरसन पर सवालों से बचना चाह रही है। शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये मिले थे। इसके बाद आरजीएफ का पंजीकरण रद्द कर दिया गया, क्योंकि यह एफसीआरए नियमों के अनुरूप नहीं था।
अमित शाह ने यह भी कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता केवल (भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल) नेहरू जी के चीन प्रेम के कारण बलिदान कर दी गई थी …”
– नेहरू जी के कारण सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई।
– 1962 में भारत की हजारों हेक्टेयर भूमि चीन ने हड़प ली।
– 2006 में भारत में चीन के दूतावास ने पूरे अरुणाचल और नेफा पर दावा कर दिया था।
अब देश में मोदी सरकार है, हमारी एक इंच भूमि भी कोई नहीं ले सकता। https://t.co/cNgBqQMxDK
— Amit Shah (@AmitShah) December 13, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सैनिकों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा, “8 तारीख की रात और 9 तारीख की सुबह हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए शौर्य की मैं प्रशंसा करता हूं… हमारे सैनिकों ने सभी लोगों को खदेड़ दिया गया और हमारी जमीन की रक्षा की. ..”
इसके साथ ही कांग्रेस पर गरजते हुए गृहमंत्री ने कहा, ‘भारत की 18 किलोमीटर जमीन कांग्रेस के शासन में हड़प ली गई, लेकिन बीजेपी के राज में ऐसा नहीं हो सकता… मैं साफ कहना चाहता हूं… जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है‚ हमारी एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा ये पूरा VIDEO देखें
अब जानिए तवांग को क्यों कब्जाना चाहता है चाीनॽ
यांग्त्से तवांग से 35 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है। सर्दियों के समय में यांग्त्से कई महीनों तक बर्फ के आगोश में रहता है। भारतीय सेना के लिए इस जगह का काफी महत्व है। भारत इस इलाके पर सैनिकों के साथ-साथ ड्रोन से भी हमेशा नजर रखता है। इसके साथ ही दोनों ओर से सड़कों के जरिए भी नजर रखी जाती है। भाैगोलिक नजरिए से यांग्त्से ही एक ऐसी जगह है जहां से चीन पूरे तिब्बत को मोनिटर कर सकता है। साथ ही एलएसी पर भी नजर रखने में चाइना को आसानी हो सकती है।
तवांग अरुणाचल प्रदेश में करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। तवांग ही वो जगह है जहां से एलएसी के साथ-साथ चाइना पूरे अरुणाचल प्रदेश पर नजर रख सकता है। बता दें कि चाइना की नजर 1962 में हुए भारत से युद्ध के बाद से ही तवांग पर है। यही कारण है कि चीन पिछले कई सालों से लगातार सीमा के पास धड़ल्ले से निर्माण कार्य करता जा रहा है।
चीन तवांग को इसलिए भी कब्जाना चाहता है क्योंकि तवांग भारत और चीन के बीच एलएसी पार करने के दो सबसे अहम बिंदुओं में से एक है। तवांग चीन और भूटान की सीमा के पास ही है। यहां से चीन आसानी से पूरे तिब्बत की जासूसी की प्रक्रिया कर सकता है।
ये भी पढे़ं –
Mp Minor Girl Gangraped In Guna : 15 साल की किशोरी से सात नाबालिगों ने गुना में किया गैंगरेप, पांच पुलिस गिरफ्त में
हैदराबाद में फिर दरिंदगी: स्कूल में 4 साल की मासूम से रेप‚ दो माह से प्रिंसिपल का कुकर्मी ड्राइवर कर रहा था दुष्कर्म, पेरेंट्स ने की धुनाई
Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ
Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह
LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए
फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ
पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin