444 किलो के Andres Moreno ने सर्जरी से घटाया था वजन, लेकिन मौत का ये कारण हैरान कर देगाǃ Read it later

Andres Moreno Death: पूरी दुनिया में हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या तेजी से इजाफा हुआ है। बढ़ रही है। इसके लिए बिगड़ती जीवनशैली, मोटापा, तनाव आदि चीजें बताई जा रही हैं। इसी बीच वजन कम करने के बाद हार्ट अटैक से मरने वाले दुनिया के सबसे मोटे शख्स 444 किलो के एंड्रेस मोरेनो की कहानी इन दिनों वायरल हो रही है।

 

Table of Contents

एंड्रेस मोरेनो के मोटापे कारण पत्नी ने छोड़ा

मैक्सिको  के इस पुलिस अफसर एंड्रेस मोरेनो (Andres Moreno) का वजन 444 किलो तक पहुंच गया था। वह इतने फैटी हो गए कि उन्हें वर्ल्ड का सबसे मोटा इंसान कहा जाने लगा था। उनके इसी मोटापे से तंग आकर उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था और यही एंड्रेस की मौत का कारण बना। दरअसल एंड्रेस अपने जीवन के कठिन समय में बहुत अकेले हो गए थे। इसके बाद एंड्रेस ने खुद को पूरी तरह से बदलने का फैसला किया।

Andres Moreno

जिम में ज्यादा वर्कआउट करने से डॉक्टर्स ने किया था मना

वजन कम करना एंड्रेस के लिए कोई सरल कार्य तो कतई नहीं था। डॉक्टरों ने कहा था कि बेतहाशा वजन के कारण एंड्रेस के दिल की धड़कन अनियंत्रित हो चुकी थी और उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई हो गया था। इस कारण जिम में ज्यादा वर्कआउट करना उनके लिए घातक था। इसलिए एंड्रेस ने फैट कम करने की सर्जरी कराने का फैसला किया। डॉक्टर्स के अनुसार एंड्रेस जन्म से ही मोटापे से परेशान थे। वे जब वह पैदा हुए थे तब उनका वजन 6 किलो था, वहीं दस साल की उम्र में उनका 82 किलो हो गया।

 

वजन तो कम कर लिया‚ लेकिन डिप्रेशन ने ले ली उनकी जान

साल 2015 में, एंड्रेस (Andres Moreno) ने अपने शरीर की चर्बी घटाने की सर्जरी कराई‚ जिससे डॉक्टरों ने शल्य चिकित्सा से उनके शरीर से इतनी चर्बी निकाली कि उनका वजन 120 किलो वजन कम कर हो गया। सर्जरी के बाद उनका वजन करीब 324 किलो रह गया था, जो बाद में घटकर 317 किलो तक आ गया।

Andres Moreno

वजन कम होने के बाद भी उनकी पत्नी लौटी नहीं। इस कारण वे दुखी रहने लगे। सात साल पहले दिसंबर 2015 में अत्यधिक तनाव, अवसाद और मोटापे के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। एंड्रेस को दिल का दौरा पड़ने के बाद 7 लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

डॉक्टरों ने बताया कि इमोशनल स्ट्रेस भी दिल के लिए खतरनाक होता है। ऐसे में दिल को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना लोगों के लिए बेहद जरूरी है। यानिकी  सही तौर पर माना जाए तो एंड्रेस मोटापे से जीत कर भी तनाव से हार गए और अपनी जान गवा बैठे।

 

ये भी पढ़ें- 

Female Condom: क्या होता है फीमेल कॉन्डम, कैसे करें इस्तेमाल, कितनी है कीमत? जानिए सबकुछ

Home Remedies For Tooth Cavity: दांतों व मुंह की दुर्गन्ध का रामबाण इलाज‚ इन 4 नुस्खों के जरिए मिल सकता है प्रॉब्लम से परमानेंट छुटकारा

Homemade Hair Dye Recipes: घर पर इस तरह नेचुरल हेयर कलर तैयार कर बालों को दें न्यू लुक

Back Acne: पीठ के दानों से हैं परेशान, तो ये 5 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे राहत 

जवानी में ही बाल हो रहे सफेद? करें ये आसान उपाय‚ यकीन मानिए जड़ से आएंगे ब्लैक हेयर्स

रिपोर्ट में खुलासाः भारत में एक साल में 500 करोड़ की एंटीबायोटिक बिक गईं‚ देश में बिना प्रिस्क्रिप्शन के मेडिसिन ले रहे लोग

Tomato Flu से सावधान: केंद्र ने गाइडलाइन जारी कर बचाव‚ इलाज और लक्षण सबकुछ बताया 

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *