पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च के बाद भड़की हिंसा (Punjab Patiala Violence) में पुलिस ने हुड़दंगियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसके लिए पंजाब पुलिस (Punjab Patiala Police Action) की स्पेशल 20 टीमें पूरे प्रदेश में रेड कर रही है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना (Barjinder Parwan) समेत 6 और आरोपियों को दबोचा है।। पटियाला में IG मुखविंदर सिंह छीना ने बताया है कि गिरफ्त में लिए गए आरोपियों में 3 सिख कट्टरपंथी, शिवसेना नेता हरीश सिंगला का साथी शंकर भारद्वाज भी है।
सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के मामले में गग्गी पंडित को भी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हरीश सिंगला और दो सिख कट्टरपंथी समेत 3 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों की संख्या अब तक 9 हो चुकी है।
पूरे राज्य में ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई
IG छीना ने बताया कि SSP दीपक पारिख की अगुवाई में पटियाला पुलिस की 20 स्पेशल टीमें बनाई हैं, ये पूरे पंजाब में छापे मार रही हैं। परवाना को मोहाली से पकड़ा और पटियाला ले जाकर उसे गिरफ्तार किया गया। अब कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन, वीडियो, CCTV फुटेज से पड़ताल
पटियाला हिंसा (Punjab Patiala Violence) को लेकर CM भगवंत मान के नाराज होने के बाद पंजाब पुलिस ने बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की कॉल डिटेल्स गहराई से चैक की जा रही है। मोबाइल टावर लोकेशन की जांच भी शामिल है। इसके अलावा हिंसा के वीडियो व CCTV फुटेज की पड़ताल भी हो रही है। IG छीना ने कहा कि CM भगवंत मान ने क्लियर इंस्ट्रक्शंस दे दिए हैं कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट, भड़काऊ बयानबाजी, इजाजत के बिना धरना प्रदर्शन को कतई बर्दाश्त न किया जाए।
कौन है बरजिंदर सिंह परवाना? (Who is Barjinder Parwana)
1984 में जन्मा बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Parwan) ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल के लिए सिंगापुर चला गया था। वहां से भारत वापस आने के बाद उसने अपना खुद का टकसाल शुरू किया और उपदेशक बन गया। परवाना के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादातर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कंटेंट होते हैं। परवाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक तस्वीर भी अपलोड की है, जिसमें उसने आधी बाजू की शर्ट पहनी हुई है, उसकी बांह पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का एक टैटू है।
बरजिंदर परवाना (Barjinder Parwan) पर हत्या की कोशिश के दो केस
बरजिंदर परवाना को लेकर पुलिस की जांच में कई बड़ी बातें सामने आई है। शिवसेना के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के समय परवाना ने सिख प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन करवाया और उन्हें काली माता मंदिर के नजदीक तक ले गया। जब हिंसा भड़की और बवाल विकराल हुआ तो परवाना मुंह छुपाकर बाइक में बैठ कर चलता बना।
पुलिस ने उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी निकलवाया है। जिसमें उस पर हत्या की कोशिश के 2 केस चल रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल था।
परवाना का क्रिमिनल रिकॉर्ड, जमानत काट रहा
- पहला मामला 7 जनवरी 2016 में पटियाला के थाना बनूड़ में दर्ज किया गया। उसके खिलाफ कातिलाना हमला और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसका कोर्ट में चालान पेश हो चुका है।
- दूसरा मामला 27 मई 2019 को सदर पटियाला थाने में दर्ज किया गया। इसमें सरकारी ड्यूटी में व्यवधान डालने का आरोप है। इसका भी चालान पेश हो चुका है।
- तीसरा केस लाहौरी गेट पटियाला थाने में दर्ज किया गया है। इसमें कातिलाना हमला और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इसकी जांच भी जारी है।
- चौथा मामला 7 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया। मोहाली के थाना बलौंगी में यह मामला आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज हुआ है। इसका भी कोर्ट में चालान पेश हो किया जा चुका है।
Barjinder Parwana, the main accused in the Patiala clashes has been taken into custody by police from Mohali. 6 accused have been arrested till now. CM has ordered strict action to be taken against anti-social and anti-national elements: MS Chhina, IG-Patiala pic.twitter.com/4ZROuG6667
— ANI (@ANI) May 1, 2022
साजिश की भी जांच होगी : IG
IG मुखविंदर छीना ने कहा कि इस मामले (Punjab Patiala Violence) के पीछे कोई सुनियोजित साजिश है और उसमें कौन शामिल है, इसकी भी जांच होगी। फिलहाल जांच प्रभावित न हो, इसलिए इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भूमिका पर उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद पुलिस सारे फैक्ट बताएगी।
कैसे भड़की थी हिंसा?
29 अप्रैल (शुक्रवार) को खालिस्तान के समर्थन में एक मार्च की अपील की थी। इसके विरोध में शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंगला ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ की घोषणा कर दी। (फोटो/PTI) |
आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो मैसेज के जरिए 29 अप्रैल (शुक्रवार) को खालिस्तान के समर्थन में एक मार्च की अपील की थी। इसके विरोध में शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंगला ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ की घोषणा कर दी।
मार्च के बाद खालिस्तान का पुतला जलाने का कार्यक्रम भी था। जब यह मार्च निकाला जा रहा था, तो खालिस्तान समर्थक संगठनों ने भी मार्च शुरू कर दिया। श्री काली माता मंदिर के बाहर दोनों संगठनों में टकराव हो गया।
खबर है कि परवाना सिख समूह दमदमी टकसाल राजपुरा का प्रमुख है। इससे पहले भी उसपर सोशल मीडिया के जरिए उग्रवाद भड़काने के आरोप लग चुके हैं। साथ ही वह UAPA और सन 1984 के दंगों को लेकर भी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहा था।
इंटरनेट सेवाएं बहाल
गिरफ्तार के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। पटियाला उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है और अस्थाई रूप से बंद इंटरनेट सेवाओं को 4 बजे से दोबारा शुरू कर दिया गया है। पटियाला SSP दीपक पारेख ने बताया था कि शांति समिति की बैठक हुई लोग शांति चाहते हैं।
Punjab Patiala Violence | Barjinder Parwana | Harish Singla | Punjab Patiala Police Action | पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना | Who is Barjinder Parwana |