(Lady Constable Priyanka Mishra) आगरा की एक महिला कांस्टेबल ने वर्दी और कमर में रिवॉल्वर पहनकर वीडियो बनाकर उसे स्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी मुनिराज तक पहुंचा।
ऐसे में उन्होंने इसे वर्दी का अपमान मानकर वीडियो बनाने वाली कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं अब सीओ दीक्षा सिंह को इंस्टा फेम महिला कांसटेबल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
दरअसल, प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) आगरा के एमएम गेट पर तैनात हैं। वहां उन्हें लिखा पढ़ी संभाल (मुंशी) की जिम्मेदारी दी हुई है। प्रियंका मिश्रा को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने का शौक है।
21 अगस्त को भी उन्होंने ऑफिस में बैठकर सेल्फी मोड में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने इस तरह के और भी कई वीडियो बनाए।
क्या है वीडियो में क्या है जिसपर हुआ एतराज
जिस वीडियो के मामले में प्रियंका को लाइन हाजिर किया गया है उसमें उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स पर कमर में रिवॉल्वर लगाकर अभिनय किया है। इसमें बैकग्राउंड में डायलॉग बोला जा रहा है…हरियाणा, पंजाब बेकार ही बदनाम हैं। आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या होती है? यह हम तुम्हे दिखाते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट-गुर्जर लिखवाते हैं। हमारे यहां पांच-पांच साल के बच्चे भी कट्टा चलाते हैं…।
इंस्टाग्राम पर कांस्टेबल प्रियंका का अकाउंट। |
प्रियंका को रिवॉल्वर आवंटित नहीं, फिर किसने दी इसकी भी तफ्तीश की जा रही
पुलिस की ओर से प्रियंका (Priyanka Mishra) को रिवॉल्वर आवंटित नहीं की गई है। वीडियो बनाते समय उनकी कमर में रिवॉल्वर है। फिलहाल इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि यह रिवॉल्वर किस पुलिसकर्मी की है। सूचना के बाद रिवॉल्वर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
Instagram पर और भी वीडियो‚ एक्शन के बाद बढ़ रहे फाॅलोअर्स
प्रियंका मिश्रा ने अपनी रिवॉल्वर से वीडियो डिलीट कर दिया है, लेकिन अभी भी उनके अकाउंट में वर्दी और सिविल ड्रेस में सारे वीडियो मौजूद हैं। प्रियंका पर कार्रवाई के बाद उनके एकाउंट पर फॉलोअर्स में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Video Was Made By Putting A Revolver In The Waist | SSP Handed Over The Investigation To The CO After Seeing The Line | Agra Police Viral Video | Lady Constable Priyanka Mishra | Lady Constable Viral Video