Arpita Mukherjee Latest News: कोलकाता शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार छापेमारी में ईडी को कुछ ऐसे खिलौने भी मिले जिनके सेक्स टॉय होने की आशंका है। रेड में प्रवर्तन निदेशालय को एक हीरे की अंगूठी भी मिली है जिस पर P अंकित है। ऐसे बताया जा रहा है कि ईडी एक सीनियर पॉलिटीशियन सहित 4 महिलाओं से पूछताछ शुरू कर सकती है।
खबर ये भी सामने आ रही है कि जैसे जैसे इसमें (WB SSC Scam) पूछताछ चल रही है वैसे ही कुछ और घोटालों के राज भी खुलने की संभावना है। वहीं ईडी को छापे के दौरान जाे दस्तावेज बरामद हुए हैं उनमें कई अन्य घोटालों की जानकारी मिली है।
Firecrackers in Bengal🔥
Look at Arpita Mukherjee’s Condition👇pic.twitter.com/HoU9YWCHqG
— Political Update 2022 (@24loksabha) July 29, 2022
अर्पिता के घर से अब तक छापेमारी में क्या-क्या मिला
- 4.31 करोड़ का सोना
- 50 करोड़ कैश
- 2000 के नोटों के बंडल
- 2 हजार के नोट 50 लाख रुपए के तौर पर
- 500 के नोटों के बंडल
- 500 के नोट 20 लाख रुपए के तौर पर
- 3 सोने की ईंटें
- एक-एक किलो की 3 ईंट
- 6 सोने के कंगन
- एक सोने का पेन
- एक स्वर्ण फोटो फ्रेम
पुलिस हिरासत में अर्पिता मुखर्जी। Getty Images |
अर्पिता की कैश से भरी लग्जरी गाड़ियां अब भी गायब
गौरतलब है कि अब तक अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के दो ठिकानों से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 51 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। ED के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़िया अब भी गायब हैं और इन गाड़ियों में भारी मात्रा में कैश भरे होने की आशंका है। प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार हो सकता है कि ये कारें रेड के बाद ही गायब कर दी गई।
बताया जा रहा है कि अर्पिता (Arpita Mukherjee) की ये चार कार कारें रेड के बाद से ही गायब हैं। बताया जा रहा है कि ED को केवल एक सफेद रंग की मर्सिडीज बरामद हुई है। कैश से भरी कारों की तलाशी के लिए ED की टीम CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। उधर अर्पिता पूछताछ में पहले ही की चुकी है कि पैसा पार्थ चटर्जी का है और पार्थ उसके घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करते थे।
ये भी पढ़ें – नीतीश कुमार का दिल है कि मानता नहीं, 4 बार हृदय परिवर्तन हुआ और 8वीं बार बने CM
TMC ने गुरुवार को पार्थ को कर दिया था सभी पदों से बर्खास्त
कार्रवाई के पांच दिन बात गुरुवार को TMC सुप्रमो ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया था। ममता बनर्जी ने पार्थ को पार्टी से जुड़े सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। वहीं मंत्री पद भी उनसे छीन लिया है। शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रमुख तौर पर पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी का नाम आया है। दोनों आरोपियों को ईडी ने पहले ही गिरफ्त में ले चुका है।
Arpita Mukherjee Latest News | arpita mukherjee tmc biography | Teacher Recruitment Scam | arpita mukherjee | Enforcement Directorate | arpita mukherjee bengali film | SSC | WB SSC Scam | partha chatterjee |