Ganesh Chaturthi 2021 : 10 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन लगातार दूसरे साल राजधानी जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। जिससे लाखों श्रद्धालु लगातार दूसरे वर्ष गणेश प्रतिमा के साक्षात दर्शन नहीं कर पाएंगे।
मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यह फैसला राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए लिया है।
जिसके तहत इस बार न तो लक्खी मेला भरा जाएगा और न ही राम भक्तों को 3 दिन तक मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि 9 सितंबर को सिंजारा,
10 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 11 सितंबर को शोभा यात्रा के दिन मंदिर के कपाट बंद रहेंगे और भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे।
ऑनलाइन दर्शन ही
महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि महामारी के चलते इस बार भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लेकिन गजानंद के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। जिससे देश-दुनिया में कहीं से भी श्रद्धालु घर बैठे भगवान गणेश के दर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें मंदिर की साइट https://www.motidungri.com/ पर जाना होगा। हालांकि इस बार भी जयपुर की पहचान बन चुकी गणेश शोभायात्रा नहीं निकल सकेगी।
Moti Doongri Ganesh Mandir | Moti Doongri Ganesh Jaipur | Moti Doongri Ganesh Darshan | Moti Doongri Ganesh Online Darshan | Ganesh Chaturthi 2021