Govind DevJi Temple: महाकाल की तर्ज पर गोविंददेवजी मंदिर में बनेगा स्पेशल कॉरिडोर Read it later

Govind DevJi Temple: जयपुर समेत प्रदेशभर को शुक्रवार को कई सौगात मिलीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर राजधानी के गोविंददेवजी मंदिर (govind devji temple development) का विकास करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए विधानसभा में घोषणा की। पहले चरण में होने वाले विकास कार्यों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

बता दें कि बीते साल दिसंबर में घोषणा की गई थी कि राधा-कृष्ण की अद्भुत चित्रकारी के साथ राजस्थानी स्थापत्य की झलक दिखेगी। घोषणा में कहा गया था कि मंदिर में कॉरिडोर निर्माण के साथ ही धर्मशाला, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य सौंदर्यीकरण के काम होंगे।

इसी तरह पुष्कर का भी विकास किया जाएगा। चुनावी साल में इस घोषणा को काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा त्रिपुरा सुंदरी, सांवलिया जी, खोले के हनुमानजी, तनोट मातेश्वरी, श्रीनाथजी, कैला देवी, वीर तेजा जी, एकलिंगजी सहित अन्य मंदिरों के विकास के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।

परकोटे में जर्जर सीवर लाइन को बदला जाएगा। इस पर 296 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। परकोटे में कई जगह 50 वर्ष से पुरानी सीवर लाइन है।

हरमाड़ा, भडारणा और वीकेआई की रोड नम्बर 17 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज लाइन की डीपीआर बनाई जाएगी।

जयपुर स्थित ईदगाह का वक्फ बोर्ड के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जवाहर नगर कच्ची बस्ती में टीला नं. 7 से रोटरी सर्कल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए पांच करोड़ से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

 

महाकाल की तर्ज पर गोविंद देवजी मंदिर का कॉरिडोर तैयार होगा

CM गहलोत ने शुक्रवार 17 मार्च 2023 को विधानसभा में उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर सिटी के गोविंददेव जी मंदिर का डवलपमेंट कराने की घोषणा की। इस मंदिर के डवलपमेंट पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह पुष्कर का भी डवलपमेंट किया जाएगा। बता दें कि राजस्‍थाान की राजनीति में चुनावी साल में इस घोषणा को काफी अहम कहा जा रहा है। वहीं विपक्ष इसे राजनीति से प्रेरित बता रहा है।

बता दें कि इसी तरह बांसवाड़ा में त्रिुपरा सुंदरी, चितौड़गढ़ के सांवलियाजी, जयपुर स्थित खोले के हनुमानजी, माारवाड़के तनोट मातेश्वरी, नाथद्वारा के श्रीनाथजी, करौली के कैला देवी, वीर तेजा जी, उदयपुर के एकलिंगजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए DPR बनाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें

Mauni Amavasya: नदी स्नान‚ तीर्थ दर्शन व शनि पूजन का दिन‚ बनेंगे बिगड़े काम

Malmas 2022: जानिए मलमास में क्या करना होता है अति उत्तम

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *