Britain Jail: ब्रिटेन जेल की 18 महिला गार्ड्स ने कैदियों के साथ बनाए यौन संबंध, बर्खास्‍त Read it later

Britain Jail: ब्रिटेन की कही जाने वाली सबसे बड़ी जेल एचएमपी बर्वेन में काम करने वाली महिला सिक्योरिटी गार्ड्स और अफसर का दिल कैदियों पर आ गया। कैदियों से महिला अफसरों को नजदीकियां बढ़ाने को लेकर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो 18 महिला गार्ड और अन्‍य कर्मचारियों को या तो बर्खास्त कर दिया गया है या फि‍र उनसके रिजाइन मांगा गया है। बता दे कि जेल के भीतर इस तरह की अवैध और अनैतिक यौन गतिविधियां का खुलासा 2017 में हुआ था। ऐसे में लंबी जांच प्रक्रिया के बाद अब इन महिला गार्ड्स और अफसरों पर सख्‍त कार्रवाई हुई है।

कई गार्ड्स ने कैदियों के साथ बनाए यौन संबंध

जांच में सामने आया कि नॉर्थ वेल्स की जेल की महिला गार्ड्स ने कई कैदियों के साथ यौन संबंध बनाए। जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी कैदियों को फोन किया करती थीं और एक-दूसरे को कैदियों को अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें भेजाा करती थीं।

Britain Jail
आपत्तिजनक तस्‍वीर शेयर करते पकड़ी गई महिला जेलर

जांच में कहा गया है कि एक सीनियर महिला जेलर को कैदी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। बता दें कि जेल में ज्यादातर कैदी दुराचार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल का संचालन एक प्राइवेट कंपनी करती है।

रिपोर्ट के अनुसार एमिली वॉटसन नाम की एक जेलर ने जेल में सजा काट रहे ड्रग डीलर जॉन मैग्गी के साथ गठजोड़ कर संबंध बनाए थे। मैग्गी रेश ड्राइविंग के मामले में 8 साल से जेल में बंद है। इधर प्रिजन ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट मार्क फेयरहर्स्ट ने जेल की हायरिंग सिस्टम को बद्तर बताते हुए कहा कि संदिग्ध भूमिका वाली महिलाओं को आखिर किस स्‍केल पर जेल में नौकरी दी गई।

 

 

Britain Jail
आयशा गुन उन तीन एचएमपी बेरविन अधिकारियों में से एक थीं, जिनके कैदियों के साथ संबंध थे। फोटो – ANDREW PRICE

उन्‍होंने तर्क दिया कि इन महिलाओं की प्रोफाइल निचले स्‍तर की थीं, इसीलिए ऐसी गतिविधियां सामने आईं।

Britain Jail
जेनिफर गवन ने एक कैदी के लिए जेल में एक फोन की तस्करी की थी। फोटो : NORTH WALES POLICE

कैदियों के लिए लगाए गए हाई क्वॉलिटी कैमरे

जेल में 27 साल की गार्ड जेनिफर गावन को अपने लवर कैदी एलेक्स कॉक्सन के लिए मोबाइल का अरेंजमेंट करने के मामले में 8 माह की सजा हुई। बता दें कि एचएमपी बर्वेन जेल को ब्रिटेन की सबसे आरामदायक जेल माना जाता है। कैदियों को यहां हाई क्वॉलिटी के कमरे दिए गए हैं, इनमें अटैच बाथरूम हैं। वहीं इनमें बिना सलाखों वाली विडो बनी हुई हैं।

Britain Jail
26 साल की एमिली वॉटसन ने एक कैदी के साथ यौन संबंध बनाए। फोटो: NORTH WALES POLICE

कैदी कार्यशालाओं में भी भाग ले सकते हैं। वहीं हैल्‍थ सेंटर और वैलबि‍ंंग सेंटर का इस्‍तेमला कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि जेल के डिजाइन की आलोचना पुनर्वास पर केंद्रित होने और सजा पर नहीं होने के कारण की गई है, और कुछ ने तर्क दिया है कि यह दृष्टिकोण आपराधिक व्यवहार को रोकने में प्रभावी नहीं हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें

Turkey Earthquake stories : रोंगटे खड़े कर देगी तुर्कीए भूकंप से अनाथ हुए बच्चों की कहानी

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *