CSK vs RR IPL 2023: धोनी-जडेजा की धुआंधार पार्टरशिप के बावजूद घर में यूं हारी CSK Read it later

CSK vs RR IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 17वें मुक़ाबले में चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL 2023) रॉयल्‍स ने जीत हासिक कर ली है। चेन्नई स्थित एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में RR ने बेहतरीन खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से मात दे दी। इस जीत के बाद राजस्‍थान के पॉइंट टेबल में 6 अंक के बाद वह अब टाॅप पोजिशन पर आ गई है।

खास बात ये है कि धोनी-जडेजा की धुंआधार पारी के बाद भी चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा है। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन ही चाहिए थे। इस ओवर में संदीप शर्मा ने धोनी और जडेजा को 17 रन ही बनाने दिए। धोनी-जडेजा ने आखिरी 12 बॉल्‍स में 4 छक्के और एक चौका लगााया, लेकिन दोनों की पार्टनरशिप टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।

बता दें कि CSK अपने घर में अब तक का यह 16वां मुकाबला हार चुकी है तो वहीं रॉयल्‍स ने 15 साल बाद चेन्नइ को उसी के घरेलु मैदान में हराया है। टीम ने इससे पहले आखिरी बार 2008 में जीत हासिल की थी।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर कुल 175 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करते हुए CSK की टीम 20 ओवर में मात्र 172 रन पर ही सिमट गई।

 

दोनों टीमों ने ही शुरुआत में गंवा दियाा था पहला विकेट

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्‍स ने पहला विकेट 11 रन पर गंवा दिया। इसके बाद जोस बटलर (52 रन) और देवदत्त पडिक्कल (38 रन) ने 77 रन की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर पर अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाया। चेन्नई के लिए आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

जवाबी खेल में चेन्नई ने भी 10 रन के टीम स्कोर पर रितुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया। ऐसे में देवेन कॉनवे (50 रन) और अजिंक्य रहाणे (31 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 68 टीम में जोड़े। मध्य क्रम में शिवम दुबे, मोइन अली और अंबाती रायुडू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। स्लॉग ओवरों में निचले मध्यक्रम में खेलने उतरे धोनी और जडेजा ने धुंआधार साझेदारी की, लेकिन उनकी मेहनत पर रॉयल्‍स ने पानी फेर दिया।

जडेजा ने 15 गेंदों में 25 और धोनी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एडम जाम्पा और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया।

 

ये भी पढे़े़ –

WFI अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप‚ पहलवान बोले- हमें परेशान किया जा रहा

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *