New Destination: उदयपुर के ये नए डेस्टिनेशंस जीत लेंगे दिल, एक्सप्लोर करना न भूलें Read it later

New Destination Udaipur: फेस्टिव और टूरिस्ट सीजन के लिए लेकसिटी तैयार है। यहां आने वाले पर्यटकों की मेहमाननवाजी में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोग भी तैयार हैं। पर्यटक अब केवल उदयपुर में वही परंपरागत नहीं बल्कि नए डेस्टिनेशंस भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। (udaipur best destination) कई नए डेस्टिनेशंस यहां विकसित हो चुके हैं, जहां पर्यटक एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। (new destination for travel) मेहरबान हुए मानसून ने इस बार पर्यटक स्थलों की खूबसूरती दोगुनी कर दी है तो यहां आने वाले पर्यटक नेचुरल ब्यूटी का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे। इस बार उदयपुर ट्रिप पर आएं तो इन जगहों पर जाना मत भूलिएगा –

Bahubali Hills (Rajasthan New Destination)

Bahubali Hills (rajasthan New Destination)

शहर से 12 किमी. की दूरी पर बड़ी गांव की पहाडि़यों पर ये जगह है, जो बाहुबली हिल्स के नाम से जानी जाती है। (New Destination for tourists) उदयपुर और राजस्थान सहित देशभर के अलग-अलग हिस्से से आने वाले पर्यटकों के लिए बाहुबली हिल्स खास आकर्षण बन गया है। (rajasthan best destination) सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है। यहां से आप सूर्यास्त और सूर्योदय के नजारे देख सकते हैं। कपल्स इस जगह प्री वेडिंग शूट के लिए भी आते हैं। यूआइटी ने अब इस जगह को और खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी ली है। यहां पौधे लगाने के साथ ही वॉक वे भी विकसित किया जा रहा है।

Luv Kush Vatika : (Tourist New Destination)

Luv Kush Vatika : (Tourist New Destination)

झीलों की नगरी में पर्यटकों और शहरवासियों के लिए वन विभाग ने माछला मगरे की तलहटी में नया डेस्टिनेशन बनाया है। दूध तलाई स्थित‍ करणी माता वन क्षेत्र में रमणिया पोल (रामपोल) के समीप विभाग ने लवकुश वाटिका का निर्माण किया है। विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से बच्चों के लिए जिप लाइन, रॉक क्लाइंबिंग समेत आधा दर्जन एडवेंचर तैयार किए हैं। वहीं बडों के लिए इस वन क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए पहाड़ी पर ट्रैक और साइकलिंग ट्रैक भी विकसित किया है। यहां बना लक्ष्मण झूला सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।

मेवाड़ जैव विविधता पार्क (Mewar Biodiversity Park, Amberi)

मेवाड़ जैव विविधता पार्क (Mewar Biodiversity Park, Amberi) 

अंबेरी स्थित मेवाड़ जैव विविधता पार्क और चीरवा घाटा  स्‍थ‍ित महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान में जल्द ही यहां पहाड़ों के बीच बड़े झूले पर झूलने और आसमान में साइक्लिंग का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे। अभी जिप लाइन, इंटर प्रिटेशन सेंटर में मेवाड़ के जंगलों में मिलने वाले विभिन्न प्रजातियों के पौधे, पक्षी, सरीसृप, वन्यजीव, बटर फ्लाई, हर्ब-सर्ब ग्रासेस, बेलें, बीज आदि की जानकारी के साथ ही पैंथर गैलेरी भी है। (New Destination for tourists) यहां तीन व्यू-प्वाइंट और बच्चों के लिए झूले आदि लगे हुए हैं। इसी प्रकार मेवाड़ जैव विविधता पार्क में नॉलेज बैंक, ट्री वॉक, जिप लाइन, पेड़ों पर मचान, पैंथर ट्रैक, व्यू प्वाइंट, पीकॉक ट्रेल, इमली ट्रेल, चंदन आदि हैं। इसके अलावा जल्द ही स्काई साइक्लिंग, बड़ा झूला और वॉल क्लाइंबिंग का एडवेंचर भी यहां शुरू हो जाएगा।

बटर फ्लाई पार्क (New Destination)

बटर फ्लाई पार्क (New Destination)

उदयपुर में आने वाले पर्यटक और यहां के स्थानीय लोग तितलियों का रंग-बिरंगा संसार देख सकेंगे। यहां राज्य का पहला बटरफ्लाई पार्क अम्बेरी में विकसित किया जा चुका है। अब इसके उद्घाटन की ही देर है। संभाग में तितलियों की लगभग 100 प्रजातियां पाई जाती है। वहीं, इस स्थान पर 80 के लगभग प्रजाति वर्तमान में है, जिनका संरक्षण अब बटरफ्लाई पार्क के माध्यम से किया जाएगा। पर्यटक इस बटरफ्लाई पार्क में राजस्थान में पाई जाने वाली तितलियों की प्रजातियों को देख सकेंगे। इनके लिए वन विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए हैं, जो इन तितलियों को आकर्षित करते हैं।

 

ये भी पढ़ें –

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *