International Friendship Day: जानिए पहली बार इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की कहानी Read it later

 

International Friendship Day
Representative Image | Getty Images

 International Friendship Day: ‘दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपने जीवन में हमारे होने को बेवजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।’  किसी ने बिल्कुल सच ही कहा है…  भाई-बहन‚ मां-बाप और बाकि रिश्ते भगवान जन्म से हमारे लिए बनाकर भेजता है‚ लेकिन वैवाहिक बंधन के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान खुद अपने जीवन में बनाता है। दोस्ती ऐसा रिश्ता है जिसमें खुदगर्जी की गुंजाइश होती… और यदि गुंजाइश हो… तो फिर वो दोस्ती नहीं होती। ये ऐसा रिश्ता है जो लोग हमेशा निभाते हैं बिना किसी स्वार्थ के। फिर चाहे उम्र के कितने ही पड़ा पार कर लिए हों…। 

दरअसल  हर साल 30 जुलाई को दुनियाभर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन का मकसद दोस्ती का जश्न मनाने के साथ नए लोगों से इंसानियत के रिश्ते बनाने और दोस्त बनाने के विचार को प्रोमोट करना है।

दुनिया के विभिन्न देशों में हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Day of Friendship) मनाया जाता है।  ये दिन पहली बार 1958 में एक नेशनल सिविल ऑर्गनाइजेशन- वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड की ओर से डिक्लियर किया गया था। इसका मकसद था दोस्ती को बढ़ावा देकर शांति बहाली को बढ़ावा देना। युनाइटेड नेशनल ऑर्गनाइजेशन ने औपचारिक रूप से 2011 में इस इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को मान्यता दी।  

When is Friendship Day celebrated in India?
Representative Image | Getty Images

Table of Contents

हमारे देश में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? (When is Friendship Day celebrated in India?)

हमारे देश भारत व बांग्लादेश सहित कई दूसरे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को मनाने का रिवाज है।  इस साल यानी 2022 में भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाने वाला है। ऐसे में फ्रेंड्स इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अपने- अपने तरीके से तैयारियां करते हैं। इसमें एक दूसरे को विश करना‚ कोई उपहार देना या दोस्तों के साथ डाइन डाउट पर जाना आदि एक्टिविटीज करते हैं।  

क्यों होता है फ्रेंडशिप सेलिब्रेशन का कोई दिन? (Why is there any day of friendship celebration?)

वैसे ये भी बता दें कि दोस्ती में कोई विशेष दिवस की मान्यता तो नहीं हैं‚ लेकिन दोस्ती के रिश्ते को बयां करने के लिए इस दिन को इस दिन को फ्रेंडशिप डे घोषित किया गया है ताकि जब भी दोस्ती का ये त्योहार आए तो वो लोग भी दोस्ती की अहमियत को समझें जो एकाकी जीवन जीना पसंद करते हैं‚ क्योंकि देर सवेर जीवन में कभी न कभी एक दोस्त की जरूरत तो हमें पड़ती ही है‚ तो क्यों न इस दिन किसी अपने से बात करें और दोस्ती की के रिश्ते को आगे बढ़ाएं।

दोस्त के लिए सम्मानजनक व्यक्‍त करने वाला वाक्य  (Rrespectful Expression For A Friends)

फ्रेंडशिप डे लोगों के बीच दोस्ती के बंधन के एक उत्सव की तरह है। यही कारण है कि कई लोग अपने खास फ्रेंड्स के लिए ‘फ्रेंड्स लाइक फैमिली’ जैसे उदाहरण देकर संबोधित करते हैं। यह वाक्य अपने सबसे प्रिय मित्रों के प्रति एक सम्मान का भाव जाहिर करने की अभिव्यक्ति होती है। 

history of Friendship Day
Representative Image | Getty Images

क्या है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहासॽ (What is the history of International Friendship Day)

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) शुरू में 1958 में पैराग्वे में मनाया गया।  लेकिन इस मेमोरेबल दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के फाउंडर – जॉयस हॉल ने 1930 में कर डाली थी।  उन्होंने फ्रेंड्स के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर मनाने  के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का आइडिया जनता के सामने रखा था‚ जिससे की लोग किसी एक दिवस अपनी दोस्ती के जश्न को मना कर रिश्ते का सम्मान कर सकें। इसके बाद विनी द पूह को साल 1988 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से फ्रेंडशिप का एंबेस्डर बनाया गया। इसके बाद साल 2011 में आयोजित 65वें यूएनओ सेशन में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे  मनाने की घोषणा की गई।

दोस्तों को ये मैसेज भेजकर खास अंदाज में आप भी कर सकते हैं विश

यदि आप भी अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश करना चाह रहे हैं तो ये बधाई संदेश (friendship day quotes) आप अपने फ्रेंड्स को भेज सकते हैं।

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।
Happy Friendship Day 2022

एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।
Happy Friendship Day

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day

friendship day quotes | friendship day in India | how to celebrate International Friendship Day | International | Friendship Day July 30 | friendship day date | origin of friendship day

ये भी पढे़ं   

घर में नौकर के काम से मालकिन इतना इंप्रेस हुई कि इश्क हो गया और रचा ली शादीǃ  

जिगरी दोस्त और गूगल के को-फाउंडर Sergey Brin की वाइफ से इश्क कीमत यूं चुकाएंगे Elon Musk

 लंका बदहाल, नेता मालामाल: श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास में मिले नोटों के बंडल, Video Viral- प्रदर्शनकारियों ने पूरे पैसे सेना को सौंपे

इंडिया-पाक की ये दो लेस्बियन लड़कियां बन रहीं औरों के लिए प्रेरणाः ऐसे की थी दोनों ने शादी, लवस्टोरी वायरल

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी IvanaTrump की मौत:20 साल छोटे मॉडल से चौथी शादी की, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहीं

युवती को बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट रोकना पड़ा महंगा, जानिए क्यों होती हैं ये समस्या और क्या है सॉल्यूशन

 Baba Vanga Predictions :  कौन थी बाबा वेंगा जिनकी दो भविष्यवाणी 2022 में सत्य हो रही

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *