Johnny Depp-Amber Heard Case: इलोन ने कारा और हर्ड संग Threesome किया, हर्ड ने कहा जॉन ने प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, रोज सनसनीखेज खुलासे, जानें पूरा विवाद Read it later

Johnny Depp-Amber Heard Case:  इलोन ने कारा और हर्ड संग Threesome किया

एम्बर हर्ड और उनके पूर्व पति जॉनी डेप (Johnny Depp)  के बीच चल रहा झगड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। 2016 में दोनों का तलाक हो गया (Johnny Depp Amber Heard divorce) था। इसके बावजूद इनके बीच की कलह और विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जॉनी डेप ने कुछ वक्त पहले एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका था, जिस पर कोर्ट में सुनवाई जारी है, लेकिन इस सुनवाई में भी जॉनी और हर्ड एक दूसरे पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिससे कोई भी हैरान हो सकता है। बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने न सिर्फ एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

 गौरतलब है कि ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्म की सीरीज से दुनियाभर में चर्चित हुए हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड का मानहानि का मुकदमा इन दिनों अमेरिका के वर्जीनिया की कोर्ट में चल रहा है। दरअसल 2017 में जॉनी डेप का उनकी प​त्नी एम्बर हर्ड से डिवोर्स हो गया था। वहीं जॉनी डेप की ओर से मानहानि केस किया है तो वहीं  उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने भी जॉनी डेप पर 100 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस दर्ज किया है जो ​फिलहाल सुर्खियों में है।  

20 अप्रैल को ही जॉनी डेप ने उनके न चलने वाले विवाह के बारे में कोर्ट में अपनी गवाही प्रस्तुत की। अपनी गवाही के दौरान, अभिनेता जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड पर अपने बिस्तर में शौच (पॉटी) कर देने का गंभीर आरोप लगाया। जॉनी ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद अजीब था। 

Johnny Depp-Amber Heard Case

गवाही में कोर्ट में जॉनी डेप ने बताया कि कैसे हर्ड ने उनके बिस्तर पर पॉटी कर रखी थी

वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी में कोर्ट के भीतर अपनी गवाही के दौरान जॉनी ने कहा कि कैसे एम्बर हर्ड (पूर्व पत्नी) के बर्थडे पार्टी के वक्त अप्रैल 2016 में हमारे बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मैंने हर्ड से अपनी शादी खत्म कर डिवोर्स लेने की बात कही। जॉनी ने बताया कि मैं अपना बैकपैक कर उस घर से निकलना चाहता था जहां मैं हर्ड के साथ रह रहा था, लेकिन घर में सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे रोक दिया। 

एंटरटेनमेंट वीकली की रिपोर्ट के अनुसार जॉनी डेप ने गवाही में बताया कि जब मैं अपना सामान लेने के लिए घर की ओर जा रहा था तो सिक्योरिटी गार्ड ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको अभी घर के अंदर जाना चाहिए। मैं नहीं माना। तब गार्ड ने मुझे अपने मोबाइल पर एक तस्वीर दिखाई… और ये फोटो हमारे बिस्तर की तस्वीर थी, और इसी बिस्तर की उस साइड पर हर्ड ने पॉटी की हुई थी जहां मैं सोता था। ये मेर लिए इतना अजीब था कि मैं इस पर सिर्फ हंस ही सकता था।

जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच विवाद कब शुरू हुआ?
फोटो- सोशल मीडिया।

जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच विवाद कब शुरू हुआ?

एंबर हर्ड ने आरोप लगया था कि जॉनी डेप शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते थे। जॉनी डेप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। लेकिन 2018 में एंबर हर्ड की ओर से डॉमेस्टिक वायलेंस को लेकर ओपन लेट लिखा था। उनके इसी लैटर ने घाव पर नमक डालने का काम कर दिया। एंबर हर्ड ने इस लैटर में जॉनी का नाम तो नहीं लिया लेकिन वायलेंस का इशारा उन्हीं की तरफ ही था। इसके बाद  जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

एंबर का जॉनी पर प्राइवेट पार्ट में बोतल घुसाने का आरोप

एंबर का जॉनी पर प्राइवेट पार्ट में बोतल घुसाने का आरोप

इसी केस की बात करें तो इसकी सुनवाई में कपल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बैडरूम की बातें भरे बाजार में उछल रहे हैं। एंबर हर्ड ने कोर्ट में सुनवाई के वक्त आरोप लगाया कि जॉनी डेप ने उन्हें फिजिकिल और वर्बली दोनों तरह से ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया। एंबर ने बताया कि जॉनी डेप ने उनका यौन शोषण भी किया। वर्जिनिया की Fairfax County Courthouse में चल रहे ट्रायल में एंबर के वकीलों ने कहा कि जॉनी डेप ने एक बार ऐक्ट्रेस का गाउन फाड़कर उनके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसेड़ दी थी।

डॉक्टर ने कोर्ट में कहा हर्ड ने -जॉनी डेप पर वोडका की बॉटल फैंकी जिससे जॉनी की उंगली कटकर अलग हो गई थी

कोर्ट में हियरिंग के वक्त जॉनी डेप और एंबर हर्ड के डॉक्टर डेविड किपर ने भी हैरान करने वाले खुलासे किए। डेविड ने बताया कि एंबर हर्ड ने जॉनी डेप के पर वोडका की बॉटल फेंक कर मारी थी। इससे जॉनी डेप की उंगली कट कर गिर गई थी। डॉक्टर ने कहा कि उनकी कटी उंगली का ट्रीटमेंट मैंने ही किया था। डॉक्टर के अनुसार जॉनी डेप की उंगली से बुरी तरह खून बह रहा था और उनकी कटी हुई उंगली किचन के फ्लोर पर पड़ी हुई थी।

Johnny Depp-Amber Heard Case

 जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के बारे में अपने फ्रेंड्स को चैट पर बताया था ‘सड़ी हुई लाश’

जॉनी डेप ने एंबर हर्ड को एक बार ‘सड़ी हुई लाश’ कहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनी डेप ने अपनी एक्स-वाइफ एंबर के बारे में एक दोस्त (Baruch) से कहा था कि एंबर एक ‘सड़ी हुई लाश’ की तरह है। यह बात जॉनी ने एक टेक्स्ट मैसेज में कही थी। इसका खुलासा कोर्ट में एंबर हर्ड के वकीलों ने जॉनी डेप और उनके उस दोस्त के बीच मैसेज में हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट दिखा कर कया। इसके बाद जॉनी डेप के दोस्त ने भी एक्सेप्ट किया  था कि जॉनी ने उन्हें ऐसा मैसेज भेजा था।

एलन मस्क का एंबर हर्ड और कारा के साथ Threesome

एलन मस्क का एंबर हर्ड और कारा के साथ Threesome


इस हाई प्रोफाइल केस में सबसे चौंकाने वाला खुलासा तो एलन मस्क के थ्रीसम को लेकर है। ऐसे में एलन मस्क का नाम एक बार फिर इस केस में सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार  2016 में एलन मस्क, एंबर हर्ड पर लट्टू थे उनके प्यार में पड़े हुए थे। दोनों उस दौरान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर साथ टाइम स्पैंड करते थे। 

बाद में एंबर हर्ड ने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एलन मस्क के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया था। अब एक बार फिर एलन मस्क का नाम लाइम लाइट में है।

दरअसल जॉनी डेप और एंबर हर्ड की केस की हीयरिंग के दौरान पेश किए गए दस्तावेजों में दावा किया गया कि एलन मस्क ने एंबर हर्ड और मॉडल-ऐक्ट्रेस Cara Delevingne के साथ ‘थ्रीसम’ किया था। 

इन दस्तावेजों में दावा किया गया कि 2016 में जॉनी डेप और हर्ड के लॉस एंजेलिस वाले अपार्टमेंट पर इन तीनों हस्तियों (Elon Musk,Amber Heard And Cara Delevingne) ने थ्रीसम किया था। बताया गया कि जब इन तीनों ने थ्रीसम एक्टिविटी की उस समय जॉनी डेप शूटिंग के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे।

मस्क ने थ्रीसम जैसे आरोप को बताया बेबुनियाद

इधर पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मस्क ने थ्रीसम के बारे में अफवाहों पर विराम लाया है। उन्होंने दावों का खंडन किया और खुलासा किया कि जॉनी डेप के साथ तलाक के लिए दायर किए जाने के बाद हर्ड के साथ उनका रिश्ता शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि यह एक महीने के बाद हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि वह डेलेविंगने के साथ रिश्ते में नहीं रहे हैं। “कारा और मैं दोस्त हैं, लेकिन हम कभी फिजिकल नहीं हुए… और मैं समझता हूं कि इसकी पुष्टि कारा स्वयं करे तो अच्छा है। 

जॉनी के साथ बिताए पल हर्ट करते हैं…

हर्ड ने केस की शुरुआत के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस से कहा था कि जब ये केस खत्म हो जाएगा तो मैं और जॉनी दोनों अपने- अपने रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे। मैंने हमेशा जॉनी डेप के लिए प्यार बनाए रखा है, लेकिन फिर भी अब मुझे अपने पिछले जीवन को याद करने पर बहुत हर्ट फील होता है।

2011 में मिले, 2015 में की शादी और 2017 में तलाक

2011 में मिले, 2015 में की शादी और 2017 में तलाक 

2011 में द रम डायरी के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। इसी दौरान जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की मुलाकातें हुई और चार साल बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली। फिर एक साल बाद ही एम्बर ने 2016 में तलाक के लिए कोर्ट में पीटिशन देने के बाद जॉनी पर डॉमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया था। 2017 में जॉनी जेप और एम्बर हर्ड का तलाक हो गया।

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के करियर के बारे में?

टीवी सीरिज 21 जंप स्ट्रीट (1987) में अभिनय करने से पहले, जॉनी डेप ने 1980 के दशक में प्लाटून जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अभिनय करना शुरू किया। आखिरकार, वह डिजनी फ़्रैंचाइज़ी पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन के साथ एक घरेलू नाम बन गया, जहां उसने प्रशंसकों के पसंदीदा चरित्र जैक स्पैरो की भूमिका निभाई। 35 वर्षीय एम्बर ने 2005 की स्लेशर फिल्म ऑल द बॉयज लव मैंडी लेन से अपनी शुरुआत की थी। वह डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स फिल्मों एक्वामैन और जस्टिस लीग में मेरा के रूप में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

Johnny Depp | Johnny Depp Amber Heard divorce |  Elon Musk Threesome With Amber Heard Cara | Johnny Depp Amber Heard Defamation Case | 

ब्रिटिश क्वीन एलिजाबैथ की हत्या करने पहुंचा सिख गिरफ्तार: बोला- महारानी से  1919 के जलियांवाला बाग का बदला लेना है  

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *