image | caters news |
एक शख्स बिना (born without a jaw) जबड़े के पैदा हुआ। जिसकी वजह से वह ना तो बोल पाता है और ना ही खाना खा पाता है (Joseph Williams) और ना ही ये अच्छे से सांस ले पाते हैं। शारीरिक परेशानी के कारण लोग उनसे दूरी बना कर रखते थे। उन्हें पहले लगता था कि वे कभी वैवाहिक जीवन नहीं जी पाएंगे।
ये शख्स है जोसेफ विलियम्स। 41 साल के विलियम्स अमेरिका के शिकागो में रहते हैं। वे जन्मजात ही एक रेयर बीमारी, ओटोफेशियल सिंड्रोम से जूझ रहे हैं। जिसकी कारण से वे मुंह से बोल या खा नहीं पाते हैं। वह साइन लैंग्वेज और इटिंग ट्यूब का यूज करते हैं।
जोसेफ ने कहते हैं डेटिंग बहुत मुश्किल थी क्योंकि मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस लेवल बेहद डाउन हो चुका था और मैं खुद को यूजलेस मानने लगा था…। ..लेकिन जब मैंने खुद पर विश्वास जताना शुरू किया… जीवन से प्यार करना शुरू किया और महसूस किया कि मैं ज्यादा डिजर्व करता हूं…, तो फिर मेरी तलाश पत्नी ढूंढने के बाद ही खत्म हुई।
image | caters news |
जोसेफ, पेशे से एक प्रोफेश्नल वेल्डर हैं। वह मानते थे कि उन्हें अपनी बाकि की जिंदगी अकेले ही गुजारनी पड़ेगी, लेकिन साल 2019 में उनकी मुलाकात अपने 39 साल के हमसफर वानिया से हुई।
image | caters news |
जोसेफ ने कहा- हमारे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी…। लेकिन फिर हमलोगों ने डेटिंग शुरू कर दी और फिर हम दोनों के बीच प्यार हो गया। साल 2020 में हम लोगों ने शादी कर ली। मैं जानता हूं कि लोगों ने कभी यह उम्मीद नहीं की होगी कि मेरी भी शादी पाएगी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने खुद य नहीं जानता था कि कभी मेरी शादी हो पाएगी।
image | caters news |
जोसेफ ने कहते हैं… मैं जानता हूं कि मैं औरों से अलग हूं। इस कारण से कुछ लोगों को लगने लगता है कि मैं बुरा इंसान हूं और वे लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं..। लेकिन मैं भी इंसान ही हूं, मेरे पास भी औरों की तरह एक दिल है, फीलिंग्स और दिमाग भी। मैं भी चाहता हूं कि लोग मुझसे रेस्पेक्ट के साथ पेश आएं…। वैसे ही जैसे वे औरों के साथ सोसायटी में पेश आते हैं।
image | caters news |
जोसेफ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग मुझे घूरने और देखने की जगह मुझसे बात करते… तो ये मुझे अच्छा लगता। जोसेफ ने साइन लैंग्वेज, जेस्चर, फोन और राइटिंग नोट्स की सहायता से बात करना सीखा हुआ है। वहीं खाने के लिए वह पेट से जुड़े एक स्पेशल ट्यूब का यूज करते हैं।
वे कहते हैं मैं खा नहीं सकता और बोल नहीं सकता…। यहां तक कि मैं ठीक से सांस भी नहीं ले पाता हूं। मैं कभी खाने का स्वाद नहीं चख पाया क्योंकि मैं ट्यूब के जरिए ब्लेंडेड फुड ही खा पाता हूं।
image | caters news |
जन्म से ही जोसेफ के जबड़े नहीं हैं। जब वह कुछ दिनों के ही थे तब उन्हें ट्रीटमेंट के लिए शिकागो ले जाया गया था। वहां उनकी कई सर्जरी हुई। लेकिन वह ठीक नहीं हो पाए। अब जोसेफ इस बात को लेकर साफ हैं कि फिजिकल कंडीशन के कारण वे जीना नहीं छोड़ेंगे।
जोसेफ की तमन्ना एक दिन DJ बनने की है। वे कहते हैं मेरा डीजे बनने का सपना है। कभी-कभी कम्युनिकेट करने में मुझे दिक्कत होती है, मगर म्यूजिक मेरे लिए अपने आप को एक्सप्रेस करने का जरिया होता है।
born without a jaw | Joseph Williams | experienced severe bullying throughout his life | Chicago | Vania 39 in 2019 Joseph is happily married | multiple surgeries | USA |
आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –
ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं