सऊदी अरब में एक दिन में 81 लोगों को दी गई मौत की सजा‚ 1980 का रिकॉर्ड धराशायी Read it later

सऊदी अरब में एक दिन में 81 लोगों को दी गई मौत की सजा

रियाद न्यूज:  बेहद सख्त नियम कानूनों के लिए प्रसिद्ध सऊदी अरब (Saudi Arab) में शनिवार को 81 लोगों को मौत की सजा (executed) दी गई है। अरब देश के इतिहास में एकसाथ इतने मुजरिमों को सूली पर चढ़ाने का यह रिकॉर्ड है। 

जिन मुजरिमों लोगों को ये सजा दी गई, उन पर बलात्कार, हत्या, धार्मिक स्थल पर हमला, आतंकवादियों से ताल्लुक जैसे कई गंभीर अपराध साबित हुए थे। इनमें आतंकवादी संगठन अल कायदा (Al-Qaeda), इस्लामिक स्टेट (IS) और हूती (Huthi) से जुड़े लोग भी थे।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी अरब की इंटरनल मिनिस्ट्री के हवाले से बताया गया है कि मौत की सजा पाने वाले इन मुजरिमों में 73 सऊदी नागरिक थे। इनमें सात यमन के थे और एक सीरिया का था। 

इन लोगों पर धार्मिक स्थलों व सरकारी संस्थानों पर हमला करने, सुरक्षा अधिकारियों की हत्या करने, किडनैपिंग, टॉर्चर, रेप आदि आरोप थे। इसके अलावा देश में आतंक फैलाने के इरादे से हथियारों की तस्करी करने के जुर्म भी साबित हुए थे।

बता दें कि दुनियाभर में सऊदी अरब अपने बेहद कड़े कानूनों की पालना और कड़ी सजा को लेकर फेमस है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर कैदियों को मौत की सजा सुनाने का ये पहला मामला है।  

इससे पहले 63 मुजरिमों के सिर कलम करने का रिकॉर्ड 1980 में बना था। उस दौरान एकसाथ इतने लोगों को मौत की सजा मक्का मस्जिद पर कब्जे के बाद दी गई थी। 

दरअसल 1979 में सऊदी प्रचारक जुहेमान अल-ओतायबी के नेतृत्व में करीब 200 सलाफी मुसलमानों ने मक्का मस्जिद पर कब्जा करके सैकड़ों लोगों को मौत जान से मार दिया था। हाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019 में सऊदी अरब में 37 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। 

2016 में 47 लोगों के सिर कलम किए गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की सजा देने वाले देशों में गिना जाता है।

इधर एकसाथ 81 लोगों को मौत की सजा दिए जाने पर विश्व मानवाधिकार से जुड़े लोग सवाल भी उठा रहे हैं। कुछ संगठनों का कहना है कि इन लोगों को सुनवाई का पूरा मौका नहीं दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सऊदी अरब ने इससे इनकार किया है। 

सऊदी मीडिया के अनुसार, सरकार ने कहा है कि मुजरिमों को अपना पक्ष रखने के लिए वकील भी दिया गया था. न्यायिक प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया है। 13 जजों ने तीन स्तरों पर सुनवाई के बाद इन लोगों को दोषी पाया था।

Saudi Arab | Saudi Arabia says it has executed 81 prisoners | mass execution | The number of death penalty cases | Saudi Press Agency announced | 

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *