FB, INSTAGRAM और WHATSAPP की सर्विस रही डाउन: इन प्लेटफॉर्म पर मैसेज नहीं भेज सके यूजर्स Read it later

Facebook: दुनियाभर के फेसबुक प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के यूजर्स इन सोशल साइट्स को इस्तेमाल नहीं कर पाए। फेसबुक के मैसेंजर सर्विस को भी लोग इस्तेमाल नहीं कर सके। अब तक आई सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये समस्या शुक्रवार की रात को 11.05 मिनट के बाद से शुरू हुई। डाउन डिटेक्टर के इस हीट मैप पर आपको दिख रहा होगा कि यूजर्स लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं कि WhatsApp टोटल ब्लैक आउट हो गया। जबकि कुछ लोग को लॉग इन में समस्या आई।

facebook insta blackout

 

facebook insta blackout

WhatsApp और Instagram लगभग 45 मिनट तक काम करना बंद कर दिया। हालांकि फेसबुक ऐप की कई सर्विस काम करती रहीं। WhatsApp और Instagram ज्यादातर यूजर्स के लिए टोटल ब्लैक आउट हुआ। इससे पहले भी कई बार फेसबुक डाउन हुआ है। WhatsApp और Insta भी डाउन रहे हैं. आम तौर पर बाद में कंपनी स्टेटमेंट तो जारी करती है, लेकिन ये वजह नहीं बताती की समस्या कहां थी।

 

whatsapp-facebook-instagram

 

 

 

WhatsApp और इस तरह की सर्विसेज डाउन होने से साइबर क्राइम का भी खतरा बढ़ता है। इतना ही नहीं, कई बार साइबर अटैक की वजह से भी सर्विसेज डाउन होती हैं. इस बार क्या वजह है ये साफ नहीं है।

users-are-not-able-to-send-messages-on-facebook-whatsapp-and-instagram

तीनों प्लेटफार्मों में विभिन्न समस्याएं

 

इंस्टाग्राम पर 67% लोग अपने फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, 19% लोगों ने कहा कि वे इंस्टाग्राम पर अकाउंट लॉगइन नहीं कर सके। शेष 13% लोगों की शिकायत है कि Instagram.com (instagram.com)  रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है।

व्हाट्सएप यूजर्स की शिकायत है कि वे किसी भी तरह का मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें मैसेज मिल रहे हैं।

फेसबुक यूजर्स की शिकायत है कि फेसबुक वेबसाइट पूरी तरह से ब्लैकआउट है। साथ ही इसका मोबाइल ऐप भी ब्लैकआउट दिखा रहा है।

 

ये भी पढ़ें –

Google Gemini AI: गूगल का पावरफुल AI मॉडल जेमिनी लॉन्च, इसके रिजल्‍ट आपको करेंगे हैरान

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *