Pakistani lady Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर गुलाम और उसके प्रेमी सचिन को शनिवार को नोएडा जेल से रिहा कर दिया गया। दोनों सुबह 11 बजे रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचे। यहां इस जोड़े ने मीडिया से बात की।
सीमा (Pakistani lady Seema) ने कहा- मैंने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह किया। हिंदू धर्म भी अपना लिया है। इसके बाद भी दुनिया सबूत मांगती है। इसलिए अब मैं कोर्ट मैरिज करूंगी और गंगा स्नान भी करूंगी। सचिन को तीन साल से जानती थी। मैं उनके बिना नहीं रह सकती। अब मैं सचिन के साथ रहूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी।’ मुझे अपने आसपास के लोगों की परवाह नहीं है। मेरे पति और माता-पिता ही मेरे लिए सब कुछ हैं।’ मैं योगी और मोदी से अनुरोध करती हूं कि मुझे यहां रहने की इजाजत दें।’
मीडिया से बात करते हुए ये कपल काफी खुश नजर आया। इतना ही नहीं सीमा कुछ सवालों में झिझकीं। इस दौरान वह सचिन को देखकर मुस्कुराती नजर आईं। इतना ही नहीं आखिरी में दोनों ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
सीमा बोलीं- भारत में बहुत सम्मान मिला
सीमा हैदर गुलाम (Pakistani lady Seema) ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं सचिन के प्यार में यहां आई हूं। यहां का कानून, व्यवस्था और रहन-सहन भी बहुत अच्छा है। मैं कराची से यहां आयी हूं और अब यहीं रहना चाहती हूं। जब यहां के लोगों को पता चला कि मैं पाकिस्तानी हूं तो वे मुझे बहुत सम्मान दे रहे थे।’
सीमा और सचिन के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि अब पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसे सामान्य केस की तरह लड़ा जाएगा। आरोप पत्र के बाद जो भी तारीख आएगी, दंपत्ति को उसमें शामिल होना होगा। इसके अलावा जांच एजेंसियां अपना काम करती रहेंगी। सीमा-सचिन को जांच में सहयोग करना होगा।
Pakistani lady Seema video
ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी प्रेमिका
सीमा और सचिन को मिली जमानत, लेकिन कोर्ट ने रखी यह बड़ी शर्त, अभी जिंदगी आसान नहीं #seemahaider #GreaterNoida pic.twitter.com/ttMbxmtcP2
— Tricity Today (@tricitytoday) July 8, 2023
वकील ने कहा- सीमा का पाकिस्तानी कनेक्शन, इसलिए नहीं हो पाई कोर्ट मैरिज
शुक्रवार को वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने नोएडा कोर्ट में दावा किया था- दोनों ने नेपाल में शादी कर ली, जिसके बाद सीमा भारत आ गईं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए सीमा अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। इतना ही नहीं, पिछले महीने 30 जून को दोनों बुलंदशहर में कोर्ट मैरिज करने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान से कनेक्शन के चलते शादी नहीं हो पाई। दोनों वापस घर आ गये हैं।
वकील पाराशर ने सीमा-सचिन के प्यार, देखभाल और अपने चार बच्चों की सुरक्षा का हवाला दिया। बहय और दलीलों को सुनने के बाद, जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन के न्यायाधीश नाजिम अकबर ने सचिन-सीमा हैदर को पता नहीं बदलने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी। इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने सचिन के पिता नेत्रपाल को जमानत दे दी थी।
पबजी खेलते समय हुआ था प्यार
सीमा हैदर (Pakistani lady Seema) के वकील ने कोर्ट को बताया कि कराची की रहने वाली सीमा की सचिन से पहचान पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया, इसके बाद वे वीडियो कॉल करने लगे। सीमा मार्च महीने में पाकिस्तान से नेपाल आई थी। दोनों ने काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की। 7 दिन तक नेपाल के एक होटल में रुके। फिर सीमा पाकिस्तान लौट गईं।
इसके बाद सीमा हैदर (Pakistani lady Seema) 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर पाकिस्तान से भारत वापस आ गईं। 3 जुलाई को मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद 4 जुलाई को सचिन और उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। सीमा के बच्चों की उम्र कम होने के कारण उन्हें भी उनकी मां के साथ जेल भेज दिया गया।
Pakistani lady Seema video
#WatchNow: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने कहा कि वो कराची की रहने वाली है और बीते तीन साल से वो सचिन से प्यार करती है। सचिन के लिए ही वह भारत में आई है। उन्होंने कहा कि मेरा मोदी जी और योगी जी से आग्रह है कि मुझे यही रखा जाए और भारत की नागरिकता भी दी जाए। #seemahaider #Pakistan pic.twitter.com/PBZ6EvtYRA
— Thumbsup Bharat News (@thumbsupbharat) July 8, 2023
कोर्ट ने पुलिस की लगाई गई पासपोर्ट एक्ट की धारा को हटाया
पुलिस ने सीमा और सचिन के पास से तीन आधार कार्ड बरामद हुए थे। बताया गया कि ये आधार कार्ड फर्जी थे और इन आधार कार्डों को एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी कर रही है। हालांकि पुलिस द्वारा लगाई गई पासपोर्ट एक्ट की धारा 3, 4, 5 को केस से हटा दिया गया है।
मामले में पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, नोएडा से गिरफ्तार की गई सीमा की सचिन से पहली मुलाकात 2019 में PUBG के जरिए ऑनलाइन हुई थी। 2022 में सीमा के पिता गुलाम रजा का निधन हो गया। तब सीमा (Pakistani lady Seema) ने भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन उसे वीजा नहीं मिला।
सीमा पहली बार 10 मार्च 2023 को नेपाल गई थीं। इस दौरान सचिन भी भारत से नेपाल गया था दोनों अगले 7 दिनों तक नेपाल के काठमांडू के न्यू विनायक होटल में रुके थे। इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान में चली गई।
10 मई 2023 को सीमा अपने चार बच्चों के साथ फिर वीजा लेकर नेपाल आ गई। यहां सीमा काठमांडू रुकीं और वहां से वैन के जरिए पोखरा गईं। रात हो जाने के कारण वहीं रुक गई और अगले दिन पोखरा काठमांडू से दिल्ली आने वाली बस न्यू सृष्टि डीलक्स एसी बस का टिकट लेकर भारत आ गई।
13 मई की रात सीमा अपने बच्चों के साथ पोखरा से काठमांडू चलने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे फलैदा कट के पास बस से उतरी। वहां सचिन ने उसे रिसीव किया और अंबेडकरनगर के रबूपुरा कस्बे में ले आया। यहां 5 दिन रुकने के बाद सचिन ने अपने पिता को सीमा के बारे में बताया।
Pakistani lady Seema video
Pakistan भेजने के नाम पर फफक पड़ती है Seema Haider#AajTakDigital #SeemaHaider pic.twitter.com/OmjA1zU9w3
— AajTak (@aajtak) July 8, 2023
सीमा ने पहली बार जंगल में सचिन के पिता से मुलाकात की
एफआईआर के मुताबिक जानकारी मिलने पर सचिन के पिता ने सीमा से मिलने की इच्छा जताई। इस पर सचिन ने गांव के ही जंगल में सीमा (Pakistani lady Seema) को उसके पिता नेत्रपाल से मिलवाया। सचिन के पिता ने सीमा से कहा- तुम पाकिस्तान से हो। तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों की जीवनशैली पाकिस्तानी है। अगर तुम सचिन के साथ रहने और शादी करने की बात कर रही हो तो हमारे तौर-तरीके भी सीख लो।
30 जून को बुलंदशहर कोर्ट में शादी होनी थी, लेकिन पकड़े गए
एफआईआर के मुताबिक, सचिन कोर्ट मैरिज के लिए पहले ही बुलंदशहर जा चुका था। सचिन के जाने के बाद उसके पिता सीमा (Pakistani lady Seema) के पास आए और बोले कि कागजात ले लो, सचिन बुला रहा है। आज कोर्ट तुम्हारी और सचिन की शादी करा देगा। तभी सीमा अपने बच्चों को लेकर सचिन के पिता के साथ कोर्ट आई। जब वकील ने वहां दस्तावेज देखे तो उसने पाकिस्तान का बताकर शादी नहीं कराने की बात कही। कोर्ट से ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया और दोनों पकड़े गए।
पुलिस ने सीमा से 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसमें एक मोबाइल टूटा हुआ था। चिन के पास एक मोबाइल भी मिला, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त था। इन सभी फोन में पाकिस्तान की सिम थी।
Pakistani lady Seema video
Greater Noida :
पाकिस्तान से आकर भारतीय संस्कृति से जुड़ी सीमा हैदर बोली- हिंदू कल्चर बहुत अच्छा। प्रेमी सचिन के घर में की पूजा अर्चना। #seemahaider #greaternoida #Hinduism pic.twitter.com/dfzF3tCkdz
— Tricity Today (@tricitytoday) July 8, 2023
इधर सीमा हैदर के पति ने बच्चों को पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई
वहीं अब सीमा हैदर (Pakistani lady Seema) के पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कहता दिख रहा कि, “मैं हाथ जोड़कर मोदी सरकार से अपील करता हूं। मैं सीमा का पति गुलाम हैदर हूं। PUBG गेम के जरिए मेरे बच्चों को मानसिक रोगी बना दिया गया। उन्हें बहलाकर पाकिस्तान में घर बेच दिया गया। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे बच्चे भारतीय पुलिस की हिरासत में हैं।
Gulam Haider appealed to the Narendra Modi
ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर के पति ने मोदी सरकार से बच्चों को लौटाने की लगाई गुहार #seemahaider #sachinmeena #GreaterNoida pic.twitter.com/2UAijmcVc8
— Thumbsup Bharat News (@thumbsupbharat) July 8, 2023
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा मेरी घर वाली है। फरहान, फरवा, फराह और फरहीन मेरे बच्चे हैं। मेरा अनुरोध है कि मेरे बच्चों को मुझे यानी पाकिस्तान को सौंप दिया जाए। मैं मजदूरी कर बच्चों को पाल रहा था।
ये खबर भी पढ़ें –
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin