Vastu Tips:आपका पुराना वॉलेट ऐसे बना देगा करोड़पति Read it later

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में हमारे आस-पास की हर चीज से जुड़े कई तरीके बताए गए हैं, जिनसे हम अपने आस-पास की ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा (Vastu Tips) में बदल सकते हैं और जीवन की किसी तरह की बड़ी से बड़ी समस्याओं पर काबू पा सकते हैं। वैसे ही वास्तु में धन से जुड़े कई ऐसे नियम हैं, इनमें मनी पर्स और अलमारी से जुड़े कई उपाय व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं। कई बार हम अपने पुराने बटुए से लगाव के कारण उसे फेंकने से बचते हैं। ऐसे में कुछ जरूरी वास्तु टिप्स अपनाकर आप भी अपने पुराने बटुए या पर्स से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां आपको एक ऐसी सटीक वास्तु टिप बताई जा रही है, जिससे आपके पास धन की बरकत होगी और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी। .

 

पुराने वॉलेट की एनर्जी को ऐसे नए पर्स में ट्रांसफर करें

यदि आपको अपना बटुआ या वॉलेट अधिक प्रिय है और आप इसे इसलिए नहीं बदल पा रहे क्योंकि आपको लगता है कि इसमें सकारात्मक ऊर्जा होती है या पुराना पर्स आपके लिए भाग्यशाली है तो इसे बदलने के लिए आप एक छोटा सा वास्तु उपाय (Vastu Tips) कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस आपको पुराने पर्स का सारा जरूरी सामान नए पर्स में रखना होगा। अब पुराने पर्स में एक रुपए का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रख लें। वास्तु शास्त्र में ऐसा करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। आपके पुराने से पुराना कर्ज समाप्‍त हो जाता है।

 

यह अन्‍य उपाय भी है खाास

कई बार हमें लगता है कि हमारे पुराने पर्स की एनर्जी बहुत अच्छी थी और आप उसे फेंकने से बचते हैं, तो आप एनर्जी के लिए यह उपाय कर सकते हैं। ये बेहद आसान तरीका है। (Vastu Tips) इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अपने पुराने पर्स में लाल कपड़े में एक मुट्ठी चावल के दाने बांधकर कुछ दि‍न के लिए रख दें। कुछ दिनों के बाद इसे अपने नए पर्स में रख लें। ऐसा करने से पुराने पर्स की ऊर्जा भी नए पर्स में आ जाती है और पैसों की कमी नहीं होती।

पर्स में बेकार कागज या अनावश्यक चीजें रखने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र में इसे एक दोष माना जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि पर्स में सिर्फ जरूरी चीजें ही रखें।

 

यह भी ध्‍यान रखें

पर्स में खाना रखने से बचें

क्या आप उनमें से एक हैं जिन्हें अपने बटुए में चॉकलेट रखना पसंद है? वास्तु के अनुसार, बटुए में खाना रखना आर्थिक नुकसान का संकेत है। इसलिए किसी भी तरह की खाने की चीज जैसे चॉकलेट, टॉफी, सुपारी, इलाइची, सौंफ व अन्‍य खाने की वस्‍तुओं को अपने वॉलेट में जगह न दें। इन्‍हें अपने पर्स से दूर रखें।

 

ये भी पढ़ें –

Maa Saraswati: इस समय मां सरस्वती बैठती हैं जीभ पर, मनोकामना होगी पूरी

Shani Vakri 2023: वक्री शनि इन जातकों को बनाएंगे मालामाल, अन्‍य राशि के जातक करें ये उपाय

 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। थम्सअप भारत किसी भी तरह की मान्यता की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी धार्मिक कर्मकांड को करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *