Sidhu New Punjab Congress President: सिद्धू को अब पंजाब की कमान लेकिन क्या कैप्टन की शर्त का रखेंगे मान? Read it later

Sidhu New Punjab Congress President: कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाया दिया है। उनकी नियुक्ति राज्य में महीनों की खींचतान के बाद हुई है। आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर ने कई मुद्दों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ खुलकर बगावत की थी।

 

 पंजाब कांग्रेस के कंडिश्नल प्रदेशाध्यक्ष बने Navjot Singh Sidhu, साथ में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए

इस विवाद के बीच आलाकमान ने सुलह के लिए चार सूत्री फॉर्मूला तैयार किया था। इसके तहत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नियुक्तियां की हैं।

 

Sidhu New Punjab Congress President

 

 

Congratulations to Shri Navjot Singh Sidhu for being appointed as the President of Punjab Congress. Also, best wishes to Shri Sangat Singh Gilzian, Shri Sukhwinder Singh Danny, Shri Pawan Goel and Shri Kuljit Nagra as Working President appointees. pic.twitter.com/spSvcnclQR

— Punjab Congress (@INCPunjab) July 18, 2021

सिद्धू के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। कुलजीत नागरा, पवन गोयल, सुखविंदर सिंह डैनी और संगत सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। ये पहले से तय था कि कार्यकारी अध्यक्षों के नाम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तय करेंगे। अब सिद्धू के सामने चुनौती ये है कि उन्हें इन चारों के साथ तालमेल बिठाना ही होगा।

कैप्टन कंडिशन, माफी मांगें सिद्धू

 

 

कैप्टन कंडिशन, माफी मांगें सिद्धू

इस मामले में सबसे बड़ी अड़चन कैप्टन अमरिंदर सिंह की शर्त की है। आलाकमान भी इस मामले में बीच का रास्ता निकालने के प्रयास में है। कैप्टन ने ये शर्त कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के सामने रखी थी।

उन्होंने कहा कि वह सिद्धू से तभी मिलेंगे जब वह अपने पहले के बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे। गौरतलब है लगातार सिद्धू कैप्टन सरकार पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से लेकर रेत माफिया और बिजली संकट जैसे गंभीर आरोप लगा रहे थे।

कैप्टन इन आरोपों के बाद काफी गुस्से में हैं। कैप्टन ने आलाकमान के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे रावत से साफ कह दिया है कि सिद्धू ने जिस तरह से सार्वजनिक आरोप लगाए हैं, उन्हें भी खुलकर माफी मांगनी होगी. इसके बाद ही वह सिद्धू से मिलेंगे।

 

Lok Sabha and Rajya Sabha Members of Parliament from Punjab held a meeting in Delhi to devise a strategy on farmers’ issues for the upcoming monsoon session of the Parliament. pic.twitter.com/B7Qa6IRDQZ

— Punjab Congress (@INCPunjab) July 18, 2021

इन विधायकों का मिला समर्थन

कैप्टन के समर्थन में आए विधायकों में हरमिंदर सिंह गिल, फतेहजंग सिंह बाजवा, गुरप्रीत सिंह जीपी, कुलदीप वैद, बलविंदर लाडी, संतोख सिंह बादलपुर, जोगिंदरपाल भोआ और सुखपाल सिंह खैरा शामिल हैं, जो आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।

 

आलाकमान से नाराज कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी आलाकमान से भी नाराज हैं। उनका मानना ​​है कि आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस में कलह का डेमेज कंट्रोल ठीक से नहीं किया।  इस कारण पार्टी के साथ-साथ उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचा है। इसलिए अब कैप्टन सिद्धू की ओर से माफी मांगने की शर्त पर अड़े हैं।

सिद्धू को अब पंजाब की कमान

 

पंजाब कांग्रेस की नैया पार लगाने पहुंचे थे हरीश रावत

कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को दोनों नेताओं को मनाने के लिए दिल्ली से अमृतसर भेजा था।इसके बाद सामने आया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू के सार्वजनिक माफी से कमतर में राजी नहीं थे।

हालांकि उनके द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी हाईकमान का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा।

 

तो क्या सिद्धू का अब कैप्टन अमरिंदर से माफी मांगनी होगी?

अमरिंदर सिंह ने रावत से दो टुक कह दिया था कि वे सिद्धू से तब भी मिलेंगे जब तक कि वह सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त नहीं कर लेते या अपने खिलाफ किए गए ट्वीट के लिए माफी नहीं मांग लेते। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रावत से यह भी कह दिया था कि जिस तरह से इस मुद्दे को

हाईकमान ने देखा वो बिल्कुल भी एक्सेप्टेबल नहीं है। अमरिंदर ने कहा था कि नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उन्हें वो स्वीकार होगा।

 

सिद्धू और अमरिंदर दोनों ने 10 जनपथ में हुए थे हाजिर 

अगले साल पंजाब में चुनाव से पहले दोनों नेता दिल्ली हाइकमान में हाजरी लगा चुके हैं। हाल ही में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

वहीं सिद्धू पहले ही सोनिया गांधी से मिल चुके थे। वहीं सिद्धू ने तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी।

 

पंजाब राजनीति लेटेस्‍ट अपडेट | नवजोत सिंह सिद्धू न्‍यूज | नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष | अमरिंदर सिंह लेटेस्‍ट न्‍यूज | sonia gandhi appoints navjot singh sidhu | punjab politics latest update | Punjab News | punjab congress crises | Navjot Singh Sidhu news | captain amarinder vs navjot singh sidhu |

 

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *