Rajasthan Election: कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, महेश जोशी को कांग्रेस की ना Read it later

Rajasthan Election: कांग्रेस ने शनिवार देर रात राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची (Congress 6th Candidate List Rajasthan) जारी कर दी है। उम्मीदवारों की छठी सूची में 23 नाम शामिल हैं। इसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम मंत्री महेश जोशी का है। मंत्री महेश जोशी जयपुर की हवामहल सीट से विधायक हैं। लेकिन उनका टिकट रद्द कर दिया गया है। जयपुर जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी को हवामहल सीट से टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के लिए कांग्रेस ने पांचवीं सूची तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। छठी सूची में शामिल 23 नामों के साथ ही कांग्रेस ने 179 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

 

यहां देखें कांग्रेस की छठी लिस्‍ट

Rajasthan Election

 

समझौते में भरतपुर सीट कांग्रेस ने आरएलडी के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. यह लगातार दूसरी बार है जब भरतपुर सीट आरएलडी को दी गई है। बता दें कि राजस्‍थान में नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। आज 5 नवंबर को रविवार होने की वजह से नामांकन दाखिल नहीं होगा। ऐसे में अब सोमवार के दिन 6 नवंबर को नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन ही बचा है।

 

बता दें कि वीकेंड होने के चलते शनिवार को नामांंकन के पांचवे दिन नामांकन भरने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। शनिवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और सीपी जोशी समेत 544 दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया।

बड़े नामों में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य शामिल हैं। निर्वाचन विभाग की मानें तो  राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य में अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन फॉर्म दाखिल कर चुके हैं।

राजे ने झालरापाटन सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “साढ़े तीन दशकों का समर्थन और 10वीं बार नामांकन।” झालावाड़ परिवार के समर्थन और आशीर्वाद से उन्होंने आज झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने झालावाड़ परिवार की वजह से हूं।

गहलोत सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे डॉ. जोशी ने नाथद्वारा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आशीर्वाद, आश्वासन, नामांकन।” इतिहास में अंकन हो गया। आज श्रीनाथ जी के आशीर्वाद और जनता के आश्वासन पर मैंने नाथद्वारा से नामांकन पत्र दाखिल किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नाथद्वारा की देवतुल्य जनता एक बार फिर जीत दिलाएगी।

 

गहलोत राज में सरकार नाम की कोई चीज नहीं थी, सीएम अपनी कुर्सी बचाने में जुट रहे

वहीं शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने संसदीय क्षेत्र में मैराथन रैलियां की। उन्होंने जोधपुर शहर, सूरसागर, लूनी और लोहावट में भाजपा उम्मीदवारों की नामांकन रैलियों को संबोधित किया। इन रैलियों शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत राज में सरकार नाम की कोई चीज नहीं थी। गहलोत खुद अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे, जबकि मंत्री और विधायक आपस में आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त रहे। गहलोत ने प्रदेश को भ्रष्टाचार और महिला अपराध में नंबर वन बना दिया।

गहलोत सरकार पूरी तरह फेल रही

शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। चाहे किसानों, युवाओं और महिला सुरक्षा का मुद्दा हो या फिर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लागू करने की बात हो, यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में प्रदेश विकास के मामले में पूरे देश में ऊपर से पांचवें पायदान पर था। जोकि अब यह नीचे से पांचवें पायदान पर आ गया है।

कांग्रेस राज में सरकार के नाम पर पांच साल नौटंकी चलती रही

सूरसागर में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जोशी की सभा में गजेंद्र शेखावत ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का अभेद्य किला है। इसकी दीवारों को अभेद्य रखना होगा। केंद्रीय मंत्री ने लूणी में बीजेपी प्रत्याशी जोगाराम पटेल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस सरकार में कुर्सी पर गहलोत का जीव पड़ गया है, उस मोह को दूर करना है, सरकार के नाम पर नौटंकी चल रही है।

 

ये भी पढ़ें –

Rajasthan Election: भाजपा के मजबूत सीटों पर कांग्रेस की पिक्‍चर अभी बाकि, धारीवाल, जोशी समेत 9 मंत्रियों के टिकट अटके

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *