मलयालम अभिनेता-निर्माता निविन पॉली (Nivin Pauly Biography) अपनी नवीनतम फिल्म महावीरयार (Mahaveeryar) को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उनका मानना है कि महावीरयार उनके करियर की मील का पत्थर साबित होगी।
गौरतलब है कि फेमस राइटर एम. मुकुंदन द्वारा लिखित ‘महावीर’ की थीम, इमेजिनेशन, टाइम ट्रेवल, लॉ बुक्स और कोर्ट की कार्रवाई के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के निर्माता खुद मलायम के प्रसिद्ध अभिनेता ओर फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे निविन पॉलीके बैनर पॉली जूनियर पिक्चर्स हैं, वहीं पी एस शमनास के बैनर इंडियन मूवी मेकर्स ने इसके निर्माण में सहयोग किया है।
निविन ने कहा कि ये (Mahaveeryar) एक बहुत ही यादगार फिल्म होगी। जब मुझे कोई स्क्रिप्ट सुनाई जाती है, तो मैं आमतौर पर उस किरदार के बारे में सोचता हूं जिसे मैं उसमें निभा सकता हूं। लेकिन, जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत लगा कि मुझे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहिए। मुझे लगा कि यह फिल्म मेरे बैनर के लिए एक यादगार फिल्म होगी।
Nivin Pauly in Mahaveeryar. फोटो सोशल मीडिया। |
महावीर फिल्म के जरिए छह साल के लंबे समय के बाद निर्देशक एब्रिड शाइन के साथ निविन पॉली की रियूनियन हुई है। बता दें कि अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने इससे पहले दो हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 1983 नामक एक स्पोर्ट्स ड्रामा और पुलिस पर बेस्ड एक्शन हीरो बीजू शामिल हैं। महावीरयर (Mahaveeryar) एक टाइम ट्रेवलिंग ड्रामा फिल्म है।
निविन कहते हैं, मैंने 12 साल से अधिक के अपने कॅरियर में इस तरह की फिल्म कभी नहीं देखी। ये फिल्म बेहद फ्रेश टॉपिक पर है। ये फिल्म एक ऐसे वक्त में दर्शकों एक्सपीरियंस देने जा रही है। जब हर कोई विभिन्न तरह की फिल्मों का वेट कर रहा है।
Mahaveeryar फिल्म पोस्टर। |
निविन पॉली ने बताया कि वे और एब्रिड शाइन एक्शन हीरो बीजू के सीक्वल पर भी काम चल रहा है और इसकी लगभग 80 प्रतिशत स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है।
इसके सीक्वल की वजह बताते हुए उन्होने कहा कि चूंकी देशभर में कई भाषाओं में फिल्में रिलीज हो रही हैं और दक्षिण भारत की फिल्म देशभर में सराही जा रही हैं तो हमने महसूस किया कि इस एक्शन हीरो बीजू भी का स्वीकल भी देशभर के दर्शकों को काफी पसंद अएगा और इस फिल्म को भी अन्य भाषाओं में रिलीज करने की गुंजाइश है। इसलिए हम इस फ्रैंचाइज़ी से बिना कोई समझौता किए इसके मेकिंग प्रॉसेस को आगे बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – National Film Award Winner List: अजय देवगन को तान्हाजी और सोरारई पोटरु के लिए सूर्या बेस्ट एक्टर चुने गए
निविन पॉली कौन हैं? (Who Is Nivin Pauly )
निविन पॉली (Malayalam Film Industry) साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में उन चुनिंदा नामों में शुमार हैं जो एक प्रसिऋ अभिनेता होने के साथ ही एक सफल फिल्म निर्माता भी हैं। साल 2015 में आई मलयालम फ़िल्म ‘प्रेमम’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यदि आप ये फिल्म देख चुके हैं तो आप निविन और उनके अभिनय से भलींभांती परिचित होंगे। निविन अपने नाम तीन साउथ फिल्मफेयर अवार्ड्स और 2 केरल स्टेट फ़िल्म अवार्ड्स हासिल कर चुके हैं। निविन पॉली मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहे हैं। (Nivin Pauly Biography In Hindi) यहां जानिए उनकी पूरी बायोग्राफी।
निविन पॉली का जन्म, उम्र और रिलेशन ( Nivin Pauly Birth, Age and family)
11 अक्टूबर 1984 को केरल स्थित कोची शहर के अलुवा में पैदा हुए 37 साल के मलयालम अभिनेता और प्रोडूसर निविन पॉली (Nivin Pauly Age) कैथॉलिक क्रिश्चयन कम्यूनिटी से ताल्लुक रखते हैं। (Nivin Pauly Family ) निविन के पिता का नाम ‘पॉली बॉनवेन्टूर’ है। खासब बात ये है कि उनके पिता स्विट्ज़रलैंड में मैकेनिक का काम करते थे वहीं उनकी मां स्विट्ज़रलैंड के एक हॉस्पिटल में नर्स के पद पर थीं।
फोटोः सेाशल मीडिया। |
निविन पॉली (Nivin Pauly) मैरिड हैं और उनकी शादी 2010 में रिन्ना जॉय से सेंट डोमिनिक कैथोलिक चर्च में हुई थी।
फोटोः सेाशल मीडिया। |
बता दें कि रिन्ना जॉय शादी से पहले निविन की लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रही।
फोटोः सेाशल मीडिया। |
निविन और रिन्ना दो बच्चों के पेरेंट हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। गौतलब है कि मलयालम फिल्मों के अभिनेता ‘टॉविनो थॉमस’ रिश्ते में उनके चचेरे भाई लगते हैं।
शिक्षा और शुरूआती जीवन संघर्ष ( Nivin Pauly Education and Early Life Struggle)
निविन पॉली के (Nivin Pauly Wiki ) चाइल्डहुड की बात करें तो उनका बचपन केरल में ही बीता। करीब 25 साल तक वे केरल के अराऊ में ही रहे और यहीं से निविन ने साल 2006 में फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ़ टेक्निकल की डिग्री हासिल की। डिग्री पूरी करने के बाद इसी संस्थान से उनका कैंपस प्लेसमेंट दिग्गज आईटी कंपनी में बतौर सॉफ्टवयर इंजीनियर हुआ। उन्होंने ये साल 2006 से लेकर 2008 तक करीब दो साल नौकरी की।
लेकिन उनके पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी निविन पर ही आ गई। ऐसे में वे जॉब छोड़ कर घर लौट आए। अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्तता के बावजूद वे एक्टिंग में अपना कॅरियर बनाने में कामयाब हुए।
फ़िल्मी कॅरियर और लोकप्रियता ( Nivin Pauly Career, filmography and Popularity)
निविन पॉली ने 2010 में मलयालम फ़िल्म ‘मालरवाड़ी आर्ट्स क्लब’ के लिए ऑडिशन तो दिया लेकिन रिजेक्ट कर दिए गए। इसके बाद उन्हें एक और अवसर मिला जिसमें उनका सलेक्शन हो गया। इसी फिल्म से उनका मलयालम फिल्म जगत में पदार्पण हुआ।
उनकी इस पहली ही फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। जिसके बाद उनका एक्टिंग कॅरियर चल निकला और उन्होंने ‘द मेट्रो’, ‘सेवन्स’, ‘ट्रैफिक’ और ‘स्पेनिश मसाला’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। इसके बाद निविन ‘युवव्ह’ नामक म्यूजिकल एल्बम के एक सॉन्ग ‘नेंजोडू चेरथु’ में भी नजर आए। ये एल्बम भी काफी हिट साबित हुआ।
साल 2012 में उनकी फ़िल्म ‘थट्टाथिन मारयतु’ भी उसी साल हिट रही। इसकी सक्सेस के बाद निविन पॉल को उनके फैंस ‘द करंट यूथ सेंसेशन’ के नाम से संबोधित करने लगे। इसके बाद उन्हें मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक राजेश पिल्लई, आशिक अबू, सत्यम अंठिकड़ और श्यामप्रसाद के निर्देशन में कई फिल्म में अभिनय करने के प्रस्ताव आए। साल 2013 में उन्होंने तमिल फ़िल्म ‘नेरम’ में अभिनय करते हुए तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में भी धमाकेदार एंट्री की।
Image Source | India times |
इसी साल निविन पॉली ने फिल्म ‘माय फैन रामु’ और ‘इंग्लिश’ में अभिनय किया। इसके बाद साल 2014 में निविन ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करते हुए स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘1983’ बनाई। इसमें उन्होंने खुद मुख्य किरदार रामनेश का रोल प्ले किया। इसके बाद उन्होंने निर्देशक अंजलि मेनन के साथ मिलकर ‘बैंगलोर डेज’ फ़िल्म का निर्देशन किया। एक निर्देशक के तौर पर उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही।
इसके बाद साल 2015 उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। यही साल था जब उनकी मलयालम ब्लॉकबस्टर मूवी ‘प्रेमम’ आई। इस फ़िल्म में उन्होंने साई पल्लवी (Sai Pallavi) और अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parmeshwaran) के साथ मुख्य किरदार निभया। बता दें कि ‘प्रेमम’ (Premam) 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बनी थी। इस फ़िल्म से निविन को बेतहाशा प्रसिद्धि मिली और वे मलायम इंडस्ट्री को क्रॉस करते हुए देशभर और ओवरसीज में फेमस हो गए। पुरस्कारों की बात करें तो इसी ‘प्रेमम’ फ़िल्म के लिए उन्हें एशियानेट फ़िल्म ने बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा। वहीं उन्हें मोस्ट पॉपुलर एक्टर और यूथ आइकॉन के अवॉर्ड से भी पुरस्कृत किया गया।
प्रेमम (Premam) से मिली देश विदेश में प्रसिद्धि
प्रेमम की सक्सेस के बाद निविन ने साल 2015 में ‘एक्शन हीरो बीजू’ नामक की फ़िल्म को प्रोड्यूस किया। एक प्रोड्यूस के तौर पर उनकी ये डेब्यू फिल्म थी। साल 2017 में निविन ने तमिल फ़िल्म ‘रिची’ में मुख्य किरदार निभाया। इसके बाद साल 2018 में निविन ने ‘हे ज्यूड’ में अभिनय किया, तो वहीं 2019 को ‘माईखाएल’, ‘लव एक्शन ड्रामा’ और ‘मूथों’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया। ‘मूथों’ फ़िल्म के लिए तो उन्हें न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया।
इसी तरह साल 2021 में उनकी ‘पदवेत्तु’, ‘कनकम कामिनी कलहम’ शानदार रहीं। वहीं ‘बिस्मी स्पेशल’ व ‘गैंगस्टर ऑफ़ मुंडनमाला’ फिल्म उनकी रिलीज को तैयार हैं। इन सभी का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जारी है।
सोशल मीडिया पर भी रहते हैं एक्टिव ( Nivin Pauly Social Media Accounts)
निविन पॉली सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहते हैं। निविन पॉली का करीब करीब हर सोश पलेटफार्म पर अकाउंट हैं। वे अक्सर अपने कार्यों से जुड़े अपडेट्स अपने फेंस के साथ साझा करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनक अकाउंट nivinpaulyactor नाम से है तो वहीं @NivinOfficial हैंडल के नाम से ट्विटर पर वे पोस्ट साझा करते हैं। इसी तरह निविन पॉली फेसबुक और स्नैपचैट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
Mahaveeryar | Nivin Pauly Biography In Hindi | Who Is Nivin Pauly | Actor Nivin Pauly | Malayalam Film Industry | Nivin Pauly Age | Sai Pallavi | Anupama Parmeshwaran | Nivin Pauly Wiki | Nivin Pauly Biography |