Image Credit Getty Images |
UK PM Election Results 2022 Updates: 47 साल की लिज़ ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सनक को हराया है। राइटविंग की लिज़ बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। लिज़ को ब्रिटिश राजनीति में तेजतर्रार नेता के रूप में जाना जाता है। जीत की घोषणा के बाद लिज़ ने सुनक के बारे में कहा- मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पार्टी में इतनी गहरी समझ रखने वाले नेता भी हैं। परिवार और दोस्तों को भी धन्यवाद।
बता दें कि लिज़ ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे इस प्राधनमंत्री पद पर पहले रह चुकी हैं। लिज़ मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं।
इधर भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिज़ को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन के संबंध और मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी होगी। नई भूमिका और जिम्मेदारी के लिए आपको मेरी ओर से शुभकामनाएं।
Congratulations @trussliz for being chosen to be the next PM of the UK. Confident that under your leadership, the India-UK Comprehensive Strategic Partnership will be further strengthened. Wish you the very best for your new role and responsibilities.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
ऋषि सुनक ओर लिज़ ट्रस को कितने वोट मिलेॽ (Rishi Sunak Vs Liz Truss)
- लेज ट्रस: 81,326
- ऋषि सुनक : 60,399
- कुल वोट थे: 172,437
- कुल मतदान : 82.6%
- वोट अस्वीकृत: 654
Image Credit Getty Images |
वन साइडेड जीत से चूक गईं ट्रस (Liz Truss)‚ सर्वे से अलग आए नतीजे
मीडिया और सर्वेक्षण लिज़ की बड़ी जीत का दावा कर रहे थे। नतीजे आए तो तस्वीर बिल्कुल अलग निकली। लिज़ 2001 के बाद 60% से कम वोट पाने वाली पहली ब्रिटिश पीएम बनेंगी। लिज़ ने पार्टी के सदस्यों के वोटों का 57% हिस्सा हासिल किया। सुनक को 42.6% वोट मिले। 2019 में जब बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने तो उन्हें 66.4% वोट मिले थे।
I am honoured to be elected Leader of the Conservative Party.
Thank you for putting your trust in me to lead and deliver for our great country.
I will take bold action to get all of us through these tough times, grow our economy, and unleash the United Kingdom’s potential. pic.twitter.com/xCGGTJzjqb
— Liz Truss (@trussliz) September 5, 2022
2005 में डेविड कैमरन को 67.6% वोट हासिल हुए थे। वहीं 2001 में डंकन स्मिथ को 60.7% वोट हासिल हुए थे। थेरेसा मे को कभी भी सदस्यता मतपत्र की जरूरत नहीं हुई। वजह ये कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली उम्मीदवार एंड्रिया लेडसम ने पहले दौर के बाद ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी।
Image Credit Getty Images |
लेकिन लिज़ को हारना कतई पसंद नहीं
खबरों के अनुसार जब लिज़ 7 साल की थीं, तब उन्होंने एक स्कूल नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी आदर्श व आयरन लेडी के नाम से विख्यात मार्गरेट थैचर की भूमिका निभाई थी। लिज के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बचपन से ही हार से सख्त नफरत रही है। जब हम बचपन में खेलते थे तो खेल के बीच से ही भाग जातीं थीं ताकि उन्हें हार का सामन न करना पड़े। हालांकि, उम्र के साथ, उन्होंने अपनी ये कमी दूर की।
मंगलवार यानी आज 6 सितंबर को किसिंग सेरेमनी और नए पीएम की शपथ लेंगी लिज़
- मंगलवार, 6 सितंबर को जॉनसन पीएम हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से प्रधानमंत्री के रूप में अपना अंतिम भाषण देंगे। इसके बाद वह महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर जाएंगे। अभी, महारानी एलिजाबेथ स्कॉटलैंड में ही हैं। 96 वर्षीय रानी को चलने में परेशानी होती है, इसलिए जॉनसन और लिज़ दोनों खुद ही उनके पास जाएंगे। आमतौर पर यह कार्य बकिंघम पैलेस में किया जाता है।
- जॉनसन की ओर से महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद लिज की मुलाकात क्वीन से होगी। परंपरागत रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी के नाम से जाना जाता है। हालांकि इस बार रानी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए यह समारोह प्रतीकात्मक रूप से आयोजित होगा। शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में आयोजित होगा।
Image Credit Getty Images |
- आधिकारिक नियुक्ति होते ही नई पीएम लिज़ (Liz Truss) लंदन का रुख करेंगी। यहां वे 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपना पहला भाषण देंगी।
- लंदन के समय के अनुसार शाम करीब 4 बजे भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री लिज़ अपनी कैबिनेट नियुक्त करेंगी। जूम कॉल पर महारानी मंत्रियों को मंत्रिपद की ओथ दिलाएंगी।उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्मअदायगी पूरी करेंगे।
- नए कैबिनेट की पहली मीटिंग बुधवार (7 सितंबर) को रखी गई है। इसके बाद प्रधानमंत्री लिज पहली बार सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) का रुख करेंगी।