आइकॉनिक अमेरिकन एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की एंटीक पेंटिंग (portraits of Marilyn Monroe) ऑक्शन में 1500 करोड़ रुपए ($195 मिलियन) से ज्यादा में बिकी। इस पेंटिंग को न्यूयॉर्क ऑक्शन के दौरान में सुपर एक्सपेंसिव कीमत (most expensive artwork) में बेचा गया। मर्लिन मुनरो की इस पेंटिंग को पेंटर एंडी वारहोल ने उनके निधन के करीब 2 साल बाद 1964 में इसे बनाया था। नीलामी से मिलने वाले फंड को अनाथ बच्चों की मदद के लिए काम में लिया जाएगा
1500 करोड़ में बिकी शॉट सेज ब्लू मर्लिन पेंटिंग
मर्लिन मुनरो (portraits of Marilyn Monroe) की इस पेंटिंग का नाम “शॉट सेज ब्लू मर्लिन” (Shot Sage Blue Marilyn) है। ये आर्टवर्क मैनहट्टन के क्रिस्टी हैडक्वार्टर में महज चार मिनट में ही 1500 करोड़ से ज्यादा कीमत में बिक गया। इसके साथ ही ये 20 वीं सदी का सबसे मंहगा आर्टवर्क बन गया है। बता दें कि पोर्ट्रेट खरीदने वाले की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। ऑक्शनर ने कहा कि सोमवार रात किसी अनजान खरीदार ने इस आर्टवर्क को खरीदा है।
![]() |
(Gustavo Rosa/Dreamstime) |
ऐग्जीबिशन के पैसे अनाथ बच्चों के काम में लिए जाएंगे
पोर्ट्रेट की सेल का पैसा थॉमस एंड डोरिस अम्मान फाउंडेशन ज्यूरिख को दिया जाएगा। ये फाउंडेशन पेंटिंग्स को ऑक्शन में ऐग्जीबिट करती है। इस फाउंडेशन का मकसद पेंटिंग्स से आए पैसों से अनाथ बच्चों की हेल्प करना है। ये फाउंडेशन अनाथ बच्चों को हेल्थकेयर और एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
20 वीं सदी का सुपर एक्सपेंसिव आर्टवर्क (portraits of Marilyn Monroe)
क्रिस्टी के अनुसार, सेल से पहले पोर्ट्रेट की कीमत लगभग 200 मिलियन डॉलर होने का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन इससे थोड़ी कम कीमत (most expensive artwork) में बिकने के बाद भी इस पेंटिंग ने 20 वीं शताब्दी के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
‘वूमन ऑफ अलजीयर्स’ के नाम था एक्सपेंसिव पेंटिंग का रिकॉर्ड
इससे पहले सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड पाब्लो पिकासो की ‘वूमन ऑफ अलजीयर्स’ के नाम था, ये साल 2015 में 1385 करोड़ ($179.4 मिलियन) से ज्यादा में बिकी थी। 20 और 21वीं सदी के आर्ट डिपार्टमेंट के चेयरमैन एलेक्स रॉयटर ने कहा, “ये एक बेहद शानदार कीमत है।”
कौन हैं मर्लिन मुनरो जिसकी मौत एक रहस्य बनक रह गई
अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया में साल 1926 में जन्मी मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) एक अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल थीं। उन्होंने तीन शादियां की थीं, उनकी पहली शादी महज 16 साल की एज में ही हो गई थी। मर्लिन का नाम अमरीकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी से लेकर सिंगर फ्रैंक सिनात्रा और बेसबॉल खिलाड़ी जो डिमैगियो तक से जुड़ा। एक्ट्रेस की मृत्यु 1962 में ड्रग ओवरडोज के कारण से हुई थी। कुछ लोगों ने इसे हत्या भी बताया था, लेकिन आज तक मर्लिन की मौत सिर्फ एक मिस्ट्री ही बनी हुई है।
आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –
ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं
Like and follow us on :
Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin