सदी का सबसे महंगा आर्टवर्क Shot Sage Blue Marilyn: 1500 करोड़ से भी ज्यादा में बिकी ‘मर्लिन मुनरो’ की पेंटिंग, 1964 में एक्ट्रेस के निधन के बाद बनाई थी Read it later

portraits of Marilyn Monroe
(Gustavo Rosa/Dreamstime)

आइकॉनिक अमेरिकन एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की एंटीक पेंटिंग (portraits of Marilyn Monroe) ऑक्शन में 1500 करोड़ रुपए ($195 मिलियन) से ज्यादा में बिकी। इस पेंटिंग को न्यूयॉर्क ऑक्शन के दौरान में सुपर एक्सपेंसिव कीमत (most expensive artwork) में बेचा गया। मर्लिन मुनरो की इस पेंटिंग को पेंटर एंडी वारहोल ने उनके निधन के करीब 2 साल बाद 1964 में इसे बनाया था। नीलामी से मिलने वाले फंड को अनाथ बच्चों की मदद के लिए काम में लिया जाएगा

1500 करोड़ में बिकी शॉट सेज ब्लू मर्लिन पेंटिंग

मर्लिन मुनरो (portraits of Marilyn Monroe) की इस पेंटिंग का नाम “शॉट सेज ब्लू मर्लिन” (Shot Sage Blue Marilyn) है। ये आर्टवर्क मैनहट्टन के क्रिस्टी हैडक्वार्टर में महज चार मिनट में ही 1500 करोड़ से ज्यादा कीमत में बिक गया। इसके साथ ही ये 20 वीं सदी का सबसे मंहगा आर्टवर्क बन गया है। बता दें कि पोर्ट्रेट खरीदने वाले की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। ऑक्शनर ने कहा कि सोमवार रात किसी अनजान खरीदार ने इस आर्टवर्क को खरीदा है।

ऐग्जीबिशन के पैसे अनाथ बच्चों के काम में लिए जाएंगे

पोर्ट्रेट की सेल का पैसा थॉमस एंड डोरिस अम्मान फाउंडेशन ज्यूरिख को दिया जाएगा। ये फाउंडेशन पेंटिंग्स को ऑक्शन में ऐग्जीबिट करती है। इस फाउंडेशन का मकसद पेंटिंग्स से आए पैसों से अनाथ बच्चों की हेल्प करना है। ये फाउंडेशन अनाथ बच्चों को हेल्थकेयर और एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

20 वीं सदी का सुपर एक्सपेंसिव आर्टवर्क (portraits of Marilyn Monroe) 

क्रिस्टी के अनुसार, सेल से पहले पोर्ट्रेट की कीमत लगभग 200 मिलियन डॉलर होने का अंदाजा  लगाया जा रहा था, लेकिन इससे थोड़ी कम कीमत (most expensive artwork) में बिकने के बाद भी इस पेंटिंग ने 20 वीं शताब्दी के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

‘वूमन ऑफ अलजीयर्स’ के नाम था एक्सपेंसिव पेंटिंग का रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड पाब्लो पिकासो की ‘वूमन ऑफ अलजीयर्स’ के नाम था, ये साल 2015 में 1385 करोड़ ($179.4 मिलियन) से ज्यादा में बिकी थी। 20 और 21वीं सदी के आर्ट डिपार्टमेंट के चेयरमैन एलेक्स रॉयटर ने कहा, “ये एक बेहद शानदार कीमत है।”

कौन हैं मर्लिन मुनरो जिसकी मौत एक रहस्य बनक रह गई

Marilyn Monroe
credit: hulton archive/Getty Images


अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया में साल 1926 में जन्मी मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) एक अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल थीं। उन्होंने तीन शादियां की थीं, उनकी पहली शादी महज 16 साल की एज में ही हो गई थी। मर्लिन का नाम अमरीकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी से लेकर सिंगर फ्रैंक सिनात्रा और बेसबॉल खिलाड़ी जो डिमैगियो तक से जुड़ा। एक्ट्रेस की मृत्यु 1962 में ड्रग ओवरडोज के कारण से हुई थी। कुछ लोगों ने इसे हत्या भी बताया था, लेकिन आज तक मर्लिन की मौत सिर्फ एक मिस्ट्री ही बनी हुई है।

Marilyn Monroe | Shot Sage Blue Marilyn | portraits of Marilyn Monroe | most expensive artwork | Marilyn Monroe made by Warhol

आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –

ये भी पढ़ें – सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया

ये भी पढ़ें – ब्रिस्बेन की यूनिवर्सिटी का ये रिसर्च आपको सटीक बता देगा कि महिलाएं आखिर किस तरह के पुरुष ज्यादा पसंद करती हैं

ये भी पढ़ें –  यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

ये भी पढ़ें – क्या वाकई इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के लिए बेहतर हैं? क्योंकि जर्मनी में इलेक्ट्रिक कार का जलवायु-सम्मत प्रभाव केवल कागज़ी रह गया है 

 ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं

ये भी पढ़ें –  स्टालिन : ऐसा अत्याचारी जिसके मन में न्याय, दया या संवेदना रत्तीभर भी नहीं थी, किसी के लिए भी नहीं, उसके बीवी बच्चे भी उसके सामने थर थर कांपते थे  

ये भी पढ़ें  – पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

ये भी पढ़ें- देखें VIDEO: बच्ची की आंखों की रोशनी लौटी तो मां को देख खबू रोई, इमोशनल कर देगा ये मंजर, जन्मजात ब्लाइंड थी बेटी

ये भी पढ़ें –  LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *