![]() |
Image Screenshot | Reuters News |
Britain Elderly Man Frank Ward Skydiving : ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वाॅर्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से कूदते नजर आ रहे हैं। फ्रैंक पेशे से स्टंटमैन या कोई हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसे गुड कॉज यानी नेक काम के लिए करने का फैसला किया था। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे की खूब सलाम कर रहे हैं।
नर्सिंग होम के लिए फंड जुटाने के लिए किया स्टंट
मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें तो फ्रैंक वॉर्ड ने अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के लिए स्काई डाइविंग की। दरअसल, फ्रैंक की वाइफ मार्गरेट एक नर्सिंग होम चलाती हैं, जिसमें व्हीलचेयर की सुविधा नहीं है। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना होता है। एक दिन जब फ्रैंक नर्सिंग होम गए तो उन्हें इस समस्या के बारे में पता चला।
इस पर फ्रैंक ने लोगों की मदद से व्हीलचेयर खरीदने के लिए स्टंट करने का फैसला किया। उनको लगता था कि ये ज्यादा लोगों मेरी ओर अट्रेक्ट कर सकता है और अच्छे कार्य के लिए फंड जुटाया जा सकता है। वहीं, हम जल्द ही नर्सिंग होम के लिए व्हीलचेयर खरीद सकेंगे। अब फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है और लोग उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं। फ्रैंक ने अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा लिया है।
This 90-year-old jumped out of a plane for a good cause — see why 🪂 pic.twitter.com/JUQU6mnjL9
— NowThis (@nowthisnews) October 7, 2022
स्काइडाइविंग के बाद फ्रैंक ने क्या कहा
स्काई डाइविंग के बाद जब फ्रैंक जमीन पर उतरता है, तो उनका रिएक्श उत्साह से भरा दिखा। उनसे पूछा गया कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो फ्रैंक ने बड़े ही उत्साह के से कहा कि मैं कुछ नहीं सुन सकता। मुझे लगता है कि मैं 95 साल की उम्र में ऐसा नहीं कर पाऊं….।
North Yorkshire News | Britain Elderly Man Frank Ward |