पाकिस्तान में सरकार को लेकर बवाल जारी है। (Pakistan Political Crisis) अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और नेशनल असेंबली भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई गुरुवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। सुनवाई के दौरान पहली बार किसी वकील ने राष्ट्रपति (arif alvi) की ओर से दलीलें पेश कीं।
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के वकील अली जफर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट को डिप्टी स्पीकर का फैसला सुनने का अधिकार नहीं है। जिस प्रकार न्यायालय के निर्णय पर संसद में बहस नहीं हो सकती, उसी प्रकार न्यायालय संसद की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
इससे पहले, SC ने इमरान सरकार के वकील से NSC (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) की बैठक का मिनट मांगा। उसी बैठक में इमरान ने एनएससी के साथ विदेशी साजिश के सबूत वाले एक पत्र को साझा करने का दावा किया। खास बात यह है कि इस बैठक में सेना प्रमुख और आईएसआई भी मौजूद थे। सेना ने मंगलवार रात समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ को दिए बयान में कहा था- विदेशी साजिश के सबूत होने का दावा झूठा है।
सांसद फवाद चौधरी का SC के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार मतिउल्लाह से भिड़े— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) April 6, 2022
— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) April 6, 2022
इससे पहले सांसद फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में SC के बाहर हंगामा हुआ। अदालत में सुनवाई शुरू होने से पहले फवाद और पूर्व मंत्री असद उमर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मतिउल्लाह जान ने उनसे इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान के बारे में सवाल किया। इस पर फवाद भड़क गए और दोनों के बीच बहस छिड़ गई। इसके बाद पत्रकारों ने फवाद से माफी की मांग करते हुए सम्मेलन का बहिष्कार किया।
सेना ने बढ़ाई खान की मुश्किल
इमरान खान (imran khan) ने रविवार को देश के नाम एक संदेश में दावा किया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में सेना प्रमुख और आईएसआई भी मौजूद थे और इस बैठक में उन्होंने सबूत के तौर पर एक विदेशी साजिश का पत्र रखा था। खान ने दावा किया कि सेना और कुख्यात खुफिया एजेंसी ने भी स्वीकार किया था कि इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी ताकत का हाथ है।
हालांकि समाचार एजेंसी से बातचीत में सेना के आला अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सरकार गिराने में किसी विदेशी ताकत का हाथ नहीं है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सेना के एक जनरल के हवाले से कहा- हम सरकार द्वारा इस संबंध में 27 मार्च तक दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं। आर्मी चीफ इमरान और डिप्टी स्पीकर के बयानों को भी खारिज कर रहे हैं। इस बारे में सरकार को अवगत करा दिया गया है।
90 दिनों में चुनाव आयोग कराए चुनाव
बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा। इसमें राष्ट्रपति ने 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने को कहा। इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि उसने तीन महीने के भीतर चुनाव कराने से कभी इनकार नहीं किया।
पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ से बातचीत में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा था कि हमने कभी नहीं कहा कि चुनाव कराने की तैयारी के लिए कम से कम 6 महीने की जरूरत है। इस बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर लोगों को विश्वास नहीं करना चाहिए। संविधान के तहत हमारी जो भी जिम्मेदारियां हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम तैयार हैं। अगर तीन महीने में चुनाव होने हैं तो हम उसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।
इधर इमरान खान के सांसद ने ही उनसे कहा, आपने फौज में बगावत का षड़यंत्र रचा
जैसे-जैसे सत्ता पर इमरान खान की पकड़ कमजोर होती जा रही है, एक के बाद एक उनके सहयोगी विद्रोह करते जा रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे नया नाम पीटीआई सांसद आमिर लियाकत का है। इमरान खान की गाथाएं पढ़कर कभी नहीं थकने वाले आमिर अब उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं।
आमिर ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर इमरान पर जमकर निशाना साधा था। आमिर ने कहा- खान साहब, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हममें से कोई भी देशद्रोही नहीं है। आपने नेशनल असेंबली के सदस्यों को देशद्रोही कहा है और मैं मतदान के दिन भी वहां नहीं था। मैं हार्ट डिजीज के कारण अस्पताल में था।
#آئین_کا_غدار_عمران_خان
تم نے مجھ سے اکیلے میں کیا کہا یاد ہے کپتان!!! pic.twitter.com/d3jYiIdABa— Aamir Liaquat Husain (@AamirLiaquat) April 5, 2022
जनरल बाजवा को हटाने की इमरान की साजिश
आमिर ने कहा- मैंने तो वोट भी नहीं दिया, लेकिन अब करूंगा। कल तक आप जैसे (इमरान) देशद्रोही के साथ खड़ा था, लेकिन अब मैं उनके साथ हूं जो देशद्रोही नहीं है। आपने जनरल बाजवा को हटाने की साजिश रची। मैं गवाही देता हूं कि आपने मुझसे इस बारे में बात की थी। मैं बहुत कुछ जानता हूं, यदि मुह खोल दिया तो कयामत आ जाएगी।
मैं तुम लोगों की तरह नहीं हूं जो टीवी पर आते हैं और झूठे पत्र लहराते हुए रहस्य खोलते हैं। ये सब तुम्हारें फर्जी पत्र है। इस साजिश में शाह महमूद कुरैशी भी शामिल है। आपने सेना में विद्रोह करने की कोशिश की। आप कोर कमांडर को आगे लाकर सेनाध्यक्ष को हटाना चाहते थे।
कौन हैं आमिर लियाकत? जिन्होंने स्कूल में पढ़ रही लड़की से तीसरी शादी रचा डाली
आमिर लियाकत पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद हैं। आमिर अक्सर अपने अभद्र बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। भारत में लोग उन्हें उनके मीम्स के कारण ज्यादा जानते हैं।
आमिर लियाकत ने स्कूल में पढ़ने वाली दानिया शाह ने निकाह किया था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। |
49 साल के आमिर लियाकत ने हाल ही में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से तीसरी शादी की थी। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी के वक्त दानिया स्कूल में पढ़ रही थीं।
फराह खान करीब 90 हजार डॉलर लेकर भागी
इसी बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त की मुल्क छोड़कर भाग जाने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर फराह खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह एक फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर फराह को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बुशरा बीबी की करीबी फराह खान दुबई भाग गई हैं। खास बात यह है कि वह करीब 90 हजार डॉलर (67 लाख भारतीय रुपए या 1.66 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) लेकर भाग चुकी हैं। दरअसल वायरल फोटो में जो बैग दिख रहा है उसकी कीमत 90 हजार डॉलर बताई जा रही है।
विपक्ष ने लगाए घोटाले के आरोप
जियो न्यूज के मुताबिक, पीएमएल-एन नेता और पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि फराह ने पंजाब प्रांत के अधिकारियों के तबादले और उन्हें मनचाही पोस्टिंग दिलाने के लिए मोटी रकम वसूल की। विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपये का बड़ा घोटाला है।
Is that a Punjab government or a federal government plane? Or that of some big Pakistani tycoon? It would be interesting to know. https://t.co/ZIksdImS91
— Miftah Ismail (@MiftahIsmail) April 5, 2022
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया कि फराह ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया।
Pakistan Imran Khan Vs Aamir Liaquat | General Bajwa Viral Video | Pakistan Imran Khan LIVE Update | Pakistan Crisis | Pakistan Army Refutes Imran Khans Foreign Conspiracy Claims | Pakistan President dissolves National Assembly | fresh polls to be held in 3 months | Pakistan military | Supreme Court of Pakistan | Pakistan political crisis | Imran Khan Wife Bushra Bibi | Imran Khan Wife Bushra Bibi Close Friend Fled To Dubai |
Like and Follow us on :