पाकिस्तानी रिपोर्टर का VIDEO ऑक्शन :चांद नवाब के ईद की रिपोर्टिंग के दौरान लोगों की दखलंदाजी का वीडियो हो रहा नीलाम, शुरुआत 46 लाख रु. Read it later

चांद नवाब के ईद की रिपोर्टिंग के दौरान लोगों की दखलंदाजी का वीडियो

आपको बजरंगी भाईजान का वो सीन याद होगा, जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद पर कराची रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग करते नजर आते हैं। लेकिन लोगों की लगातार आवाजाही के कारण रिपोर्टिंग ठीक से नहीं हो पाती है। दरअसल, ये सीन रियल लाइफ से इंस्पायर्ड था। 

एक्चुअल में यह वीडियो कराची के पत्रकार चांद नवाब का था और इसे 2008 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। यह इतना वायरल हुआ कि चांद नवाब रातों-रात लोकप्रिय हो गए। अब चांद नवाब अपने इस वीडियो की नीलामी करने जा रहे हैं। यह वीडियो तब का है जब चांद नवाब कराची में एक न्यूज चैनल के लिए काम करते थे।

चांद नवाब ने इस वीडियो को नॉन-फंगिबल टोकन (एनएफटी) के रूप में फाउंडेशन ऐप पर नीलामी के लिए रखा है। एनएफटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर क्रिएटर्स डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए पैसा कमाते हैं। इसकी न्यूनतम कीमत 20 एथेरियम टोकन यानि 63 हजार 604 डॉलर है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 46 लाख 74 हजार रुपये है।

 

रुकावट ने बनाया वीडियो वायरल – चांद नवाब

चांद नवाब ने नीलामी मंच पर लिखा, ‘मैं चांद नवाब हूं और पेशे से पत्रकार हूं। 2008 में मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था। इसमें मैं ईद के मौके पर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ और अफरा-तफरी की बात कर रहा हूं। इस दौरान मुझे कई बार रुकना पड़ा, क्योंकि लोग लगातार आ रहे थे। इस लगातार रुकावट ने इस वीडियो को वायरल कर दिया और लाखों लोगों ने इसे फेसबुक और यूट्यूब पर देखा।

‘मुझे भारत और पाकिस्तान के लोगों का प्यार मिला’

इसके बाद मुझे इस वीडियो से 2016 में फिर से शोहरत मिली। तब भारतीय फिल्म निर्माता कबीर खान ने नवाजुद्दीन को उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका दी, जो मुझसे प्रेरित थी। मुझे भारत और पाकिस्तान के लोगों का प्यार रातोंरात मिला। खासकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बजरंगी भाईजान की पूरी टीम से।

Chand Nawab | Pakistan | TV Journalist  | Bajrangi Bhaijaan | Salman Khan | Nawazuddin Siddiqui | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *