Lioness Attacks Sable Antelope Watch Shocking Viral Video : जंगल के खूंखार जंगली जानवर जैसे बाघ, शेरनी, तेंदुआ की ओर से भूख मिटाकर जिंदा रहने के लिए शिकार करना कोई आसान काम नहीं। सोशल मीडिया पर कई तरह के ऐसे वीडियो शॉट्स हैं‚ इनमें आप इन जंगली जानवरों को शिकार के लिए खुद को जान के जोखिम में डालते हुए देख सकते हैं। जानवर चाहे जितना शक्तिशाली हो‚ जैसे शेरनी से लेकर तेंदुआ‚ बेयर और जगुआर कोई भी हो। सभी को अपने शिकार के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अरेǃ भाई जिंद जो रहना है।
दूसरी इन जानवरों की कड़ी मेहन हम इंसानों को भी यही सीख (Lioness Attacks) देती है किसी बेहतर परिणाम के लिए मेहनत बेहद जरूरी है। बहरहाल ताजा वीडियो भी यही सीख दे रहा है। यहां जंगल जिसमें एक शेरनी ने तालाब पर पानी पीते हुए एक हिरण को अपना शिकार किया, जिससे शेरनी एक बर घबरा गई।
दरअसल, शुरुआत में सब कुछ ठीक था। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि शेरनी ने हिरण का काम तमाम कर लिया है। लेकिन चंद सेकेंड में ही पूरी बाजी हिरण ने पलट दी। स्थिति ऐसी हो गई कि शेरनी को जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कब और कहां हुई, लेकिन वीडियो इंटरनेट पर वायरल जरूर हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर मिले 14 लाख व्यूज
जंगल के इस दुर्लभ सीन (Lioness Attacks) को इंस्टाग्राम पेज ‘द डार्क साइड ऑफ नेचर’ (thedarksideofnature) पर अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा- सबसे अच्छा अटैक अच्छा डिफेंस होता है। एक ‘सेबल एंटेलोप’ ने अपने घुमावदार सींगों का इस्तेमाल एक हमलावर शेरनी को अपनी पीठ से पीछे हटाने के लिए किया। खबर पूरी होने तक इस वीडियो शॉट्स को 73 हजार से ज्यादा लाइक्स और 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल अब तक चुके हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ने हिरण के साहस की तारीफ में कमेंट किए हैं।
हिरण के घुमावदार सींग बने शेरनी के लिए घातक
वायरल (Lioness Attacks) हो रही इस क्लिप में देख रहा है कि ‘हिरण’ तालाब के किनारे पानी पी रहा है। इसी बीच पीछे से एक शेरनी तपाक से आती है और उस पर हमला कर देती है। जैसे ही शेरनी हिरण की पीठ पर चढ़ अपने तेज धार नाखुन उसकी पीठ पर ग्रिप बनाने के लिए घोंपती है उसी दौरान हिरण अपने घुमावदार सींगों को जान बचाने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है।
View this post on Instagram
हिरण शेरनी (Lioness Attacks) पर तब तक हमला करता रहता है जब तक कि वह उसे छोड़ नहीं देती। इसके बाद शेरनी अपने हमले को त्याग कर तालाब में भाग जाती है। जिससे हिरण को भी भागने का मौका मिल जाता है। इस तरह हिरण को जान बचाने का मौका मिल जाता है तो वहीं शेरनी को फिर से दूसरे शिकार की तैयारी करनी पड़ती है।
Viral Video | WildLife Video |
ये भी पढे़ं
WATCH: सांप और केकड़े की लड़ाई देख रोगंटे खड़े कर देगा ये वाीडियो
पुष्टि: बंदर नहीं मछली इंसानों की पूर्वज, 40 करोड़ साल पुराने जीवाश्म से हुआ साबित‚ जानें कैसे
इंडोनेशिया में चौंकाने वाला मामला: मछुआरे ने इंसान की तरह दिखने वाली शार्क मछली को पकड़ा
NASA Moon Mission Artemis- I: नासा मून मिशन की आर्टेमिस-1 लॉन्च का दूसरा प्रयास भी विफल‚ 50 साल बाद चांद पर उतरने की पूरी तैयारी समझिए
Salman Rushdie Attacked: सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमलाः जानें क्यों हमेशा विवादों में रहे
Ayman al Zawahiri Killed: काबुल में Ninja मिसाइलों ने उड़ाए 20 करोड़ इनामी जवाहिरी के परखच्चे
घर में नौकर के काम से मालकिन इतना इंप्रेस हुई कि इश्क हो गया और रचा ली शादीǃ
जिगरी दोस्त और गूगल के को-फाउंडर Sergey Brin की वाइफ से इश्क कीमत यूं चुकाएंगे Elon Musk
लंका बदहाल, नेता मालामाल: श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास में मिले नोटों के बंडल, Video Viral- प्रदर्शनकारियों ने पूरे पैसे सेना को सौंपे
इंडिया-पाक की ये दो लेस्बियन लड़कियां बन रहीं औरों के लिए प्रेरणाः ऐसे की थी दोनों ने शादी, लवस्टोरी वायरल
डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी IvanaTrump की मौत:20 साल छोटे मॉडल से चौथी शादी की, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहीं
युवती को बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट रोकना पड़ा महंगा, जानिए क्यों होती हैं ये समस्या और क्या है सॉल्यूशन
Baba Vanga Predictions : कौन थी बाबा वेंगा जिनकी दो भविष्यवाणी 2022 में सत्य हो रही
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin