Lioness Attacks Sable Antelope Watch Shocking Viral Video : जंगल के खूंखार जंगली जानवर जैसे बाघ, शेरनी, तेंदुआ की ओर से भूख मिटाकर जिंदा रहने के लिए शिकार करना कोई आसान काम नहीं। सोशल मीडिया पर कई तरह के ऐसे वीडियो शॉट्स हैं‚ इनमें आप इन जंगली जानवरों को शिकार के लिए खुद को जान के जोखिम में डालते हुए देख सकते हैं। जानवर चाहे जितना शक्तिशाली हो‚ जैसे शेरनी से लेकर तेंदुआ‚ बेयर और जगुआर कोई भी हो। सभी को अपने शिकार के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अरेǃ भाई जिंद जो रहना है।
दूसरी इन जानवरों की कड़ी मेहन हम इंसानों को भी यही सीख देती है किसी बेहतर परिणाम के लिए मेहनत बेहद जरूरी है। बहरहाल ताजा वीडियो भी यही सीख दे रहा है। यहां जंगल जिसमें एक शेरनी ने तालाब पर पानी पीते हुए एक हिरण को अपना शिकार किया, जिससे शेरनी एक बर घबरा गई।
दरअसल, शुरुआत में सब कुछ ठीक था। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि शेरनी ने हिरण का काम तमाम कर लिया है। लेकिन चंद सेकेंड में ही पूरी बाजी हिरण ने पलट दी। स्थिति ऐसी हो गई कि शेरनी को जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कब और कहां हुई, लेकिन वीडियो इंटरनेट पर वायरल जरूर हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर मिले 14 लाख व्यूज
जंगल के इस दुर्लभ सीन को इंस्टाग्राम पेज ‘द डार्क साइड ऑफ नेचर’ (thedarksideofnature) पर अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा- सबसे अच्छा अटैक अच्छा डिफेंस होता है। एक ‘सेबल एंटेलोप’ ने अपने घुमावदार सींगों का इस्तेमाल एक हमलावर शेरनी को अपनी पीठ से पीछे हटाने के लिए किया। खबर पूरी होने तक इस वीडियो शॉट्स को 73 हजार से ज्यादा लाइक्स और 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल अब तक चुके हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ने हिरण के साहस की तारीफ में कमेंट किए हैं।
हिरण के घुमावदार सींग बने शेरनी के लिए घातक
वायरल हो रही इस क्लिप में देख रहा है कि ‘हिरण’ तालाब के किनारे पानी पी रहा है। इसी बीच पीछे से एक शेरनी तपाक से आती है और उस पर हमला कर देती है। जैसे ही शेरनी हिरण की पीठ पर चढ़ अपने तेज धार नाखुन उसकी पीठ पर ग्रिप बनाने के लिए घोंपती है उसी दौरान हिरण अपने घुमावदार सींगों को जान बचाने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है।
हिरण शेरनी पर तब तक हमला करता रहता है जब तक कि वह उसे छोड़ नहीं देती। इसके बाद शेरनी अपने हमले को त्याग कर तालाब में भाग जाती है। जिससे हिरण को भी भागने का मौका मिल जाता है। इस तरह हिरण को जान बचाने का मौका मिल जाता है तो वहीं शेरनी को फिर से दूसरे शिकार की तैयारी करनी पड़ती है।
Viral Video | WildLife Video |