अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने दूसरी बार सार्वजनिक तौर पर बयान जारी किया है। गनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि काबुल छोड़ना उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। लेकिन देश के लोगों को बचाने और बंदूकों को शांत रखने के लिए यह जरूरी था। उन्होंने देश की जनता से माफी भी मांगी।
इधर, अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने दावा किया है कि 15 अगस्त को काबुल छोड़ने से पहले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। टोलों न्यूज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत का एक वीडियो क्लिप जारी किया है।
Asked if the US is in contact with those fighting in Panjshir against the Taliban, Blinken says focus right now is working with the intl community to set their expectations for the govt that emerges in Afghanistan.
Watch full interview tonight at 8pm (Kabul time) on TOLOnews. pic.twitter.com/tfrWeFcFIP
— TOLOnews (@TOLOnews) September 8, 2021
टोलों न्यूज के पत्रकार लोतफुल्ला नजफिजादा ने ब्लिंकन से सवाल किया- क्या आपने राष्ट्रपति गनी को देश से भागने में मदद की? इस पर ब्लिंकन ने कहा, ‘गनी ने देश छोड़ने से एक रात पहले कहा था कि वह आखिरी सांस तक देश के लिए लड़ने को तैयार हैं।’
पाकिस्तान के विरुद्ध चौथे दिन प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं पर क्रूर तालिबानियों ने कोड़े बरसाएReal face of Taliban! Footage of terrorist’s violence against women in Kabul riots.#Kabul #IhteshamAfghan pic.twitter.com/kac6m58TW6
— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) September 8, 2021
Real face of Taliban! Footage of terrorist’s violence against women in Kabul riots.#Kabul #IhteshamAfghan pic.twitter.com/kac6m58TW6
— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) September 8, 2021
तालिबानी पाबंदियों और पाकिस्तान के इंटरफेयर के खिलाफ काबुल में बुधवार को भी प्रदर्शन हुआ। इनकी अगुआई महिलाएं कर रहीं थी। इस दौरान तालिबानियों ने महिलाओं को रोककर विरोध और नारेबाजी बंद करने को कहा, लेकिन वे नहीं मानीं।
सड़क से गुजर रही युवतियों को भी लड़ाके बेरहमी से पीटते हुए नजर आए
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने महिलाओं पर ताबड़तोड़ कोड़े बरसाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सड़क से गुजर रही युवतियों को भी लड़ाके बेरहमी से पीटते हुए नजर आए। दूसरी तरफ काबुल में निकाली गई पाकिस्तान विरोधी रैली के बाद तालिबान ने महिलाओं को धमकाया कि सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शन किसी कीमत पर नहीं चलेगा।
पंजशीर की सेना ने तालिबान सरकार को नाजायज सरकार करार दिया‚ पंजशीर लड़ाकों ने अपनी सेना बनाने का ऐलान किया
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के ऐलान के बाद अब पंजशीर के लड़ाकों ने भी अपनी सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय प्रतिरोध बल के नेता अहमद मसूद ने तालिबान सरकार को नाजायज बताया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही अपने नेताओं और समर्थकों के साथ चर्चा के बाद अफगानिस्तान में समानांतर सरकार के गठन की घोषणा करेंगे।
खामा न्यूज ने प्रतिरोध बल के हवाले से कहा, “मसूद ने स्वीकार किया कि वह इस संक्रमणकालीन अवधि में एक लोकतांत्रिक और वैध सरकार की स्थापना करेंगे। यह लोगों के वोटों के आधार पर बनेगा और यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी स्वीकार्य होगा।” बयान में कहा गया, “तालिबान की नाजायज सरकार अफगानिस्तान, क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा है।”
अफगानिस्तान के पंजशीर की लड़ाई में तालिबान का साथ देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका में कार्रवाई की मांग उठी है। अमेरिकी सांसद एडम किनजिंगर ने कहा है कि अगर तालिबान की मदद पाकिस्तान कर रहा है तो पाक को दी जा रही मदद बंद करनी देनी चाहिए और हर तरह का प्रतिबंध लगा देने चाहिए। अमेरिका के फॉक्स न्यूज चैनल के मुताबिक पंजशीर में पाकिस्तान की स्पेशल फोर्सेज, उनके हेलिकॉप्टर और ड्रोन तालिबान की मदद कर रहे हैं।
Taliban Afghanistan Kabul ISI Live Update | Panjshir News | Kashmir News | Pakistan | US Military Withdrawal | Afghan President Ashraf Ghani |