Daan:जीवन में कभी न करें इनका दान, होगा भारी नुकसान Read it later

Daan:हर धर्म में दान करने का बड़ा महत्व माना गया है। क्‍योंकि दान (Daan) से बड़ा कोई पुण्य नहीं माना जाता। दान देने की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है। मान्‍यता है कि दान करने से न सिर्फ मन शांत रहता है बल्कि हमारे कई पाप या दोष भी दूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप आपको पता है कि कुछ वस्‍तुएं ऐसी भी होती हैं जिनका दान करना आपको जीवन में कभी भी नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि यह दान आपके जीवन के लिए अशुभ हो सकता है और यही कारण है कि हम पुण्य कमाने की बजाय अपने भाग्य को नुकसान बदल बैठते हैं। यहां जानते हैं कि ज्योतिष शास्‍त्र में ऐसी कौन सी वस्‍तुएं हैं जिनका दान हमें भूल कर भी नहीं करना चाहिए। इनके दान से हमें जीवन में कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब भी आप कभी दान करें तो इन बातों का ध्‍यान जरूर से रखें।

 

Daan

Table of Contents

व्यापार में घाटा होगा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्लास्टिक की वस्तुओं का दान करना शुभ नहीं होता है। ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक से बनी चीजें दान करने से घर की तरक्की में बाधा आ सकती है और प्लास्टिक दान करने से व्यापार में गंभीर नुकसान हो सकता है।

Daan

झाड़ू के दान से मां लक्ष्मी जाती हैं रूठ

झाड़ू हर दिन काम आने वाली वस्‍तु है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका दान करना गलत व हानिकारक बताया गया है। मान्‍यता है कि झाड़ू का दान (Daan) करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्‍ट हो जाती हैं, ऐसे में व्यापार, नौकरी या अन्‍य आय के स्रोत में नुकसान होने लगता है और बचत घटने लगती है इसलिए झाड़ू का दान कभी नहीं करना चाहिए। वैसे भी हिंदू सनातन धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्‍मी का दर्जा दिया गया है क्‍योंकि मां लक्ष्‍मी हमेशा स्‍वच्‍छ जगह निवास करती हैं और स्‍वच्‍छता झाड़े से ही लाई जाती है।

 

Daan

स्‍टील के बर्तन दान करने से सुख-शांति होती भंग

कई बार हम स्टील के बर्तन भी दान में दे देते हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्टील के बर्तनों का दान (Daan) करना हमारे घर के लिए अशुभ हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि स्टील के बर्तन दान करने से परिवार की सुख-शांति भंग होती है और झगड़े बढ़ते हैं इसलिए स्टील के बर्तन दान करने से बचना चाहिए।

 

Daan

पुराने तेल के दान से होते हैं शनिदेव नाराज

वैसे तो तेल का दान करना शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ लोग खराब या इस्तेमाल किया हुआ तेल दान कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह की शांति के लिए तेल का दान (Daan) करना चाहिए, लेकिन यदि आप पहले इस्तेमाल किए गए तेल या खराब तेल का दान करते हैं तो शनिदेव प्रसन्न होने के बजाय नाराज हो जाएंगे और आपको इसके विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। साथ ही इससे घर में क्लेश बढ़ता है और कोई विपत्ति आने की आशंका रहती है।

 

Daan

पुराने कपड़े दान करने से आर्थिक परेशानी

अक्सर हम घरों में अपने पुराने कपड़े किसी जरूरतमंद को दान कर देते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हम अपने पुराने कपड़े किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं, लेकिन उन कपड़ों को दान (Daan) में नहीं देना चाहिए और पुराने कपड़ों को किसी पंडित को कतई दान नहीं करना चाहिए। पंडित को हमेशा नए कपड़ों का दान करना शास्‍त्रोंं में उचित माना गया है। ये मान कर चलें कि पहने हुए कपड़ों का दान करना अशुभ होता है। बड़े बुजुर्गों का भी मानना है कि इससे मां लक्ष्मीजी नाराज हो सकती हैं और परिवार के सदस्‍यों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Daan

रिश्तों में दरार ला सकता है ये दान

चाकू, कैंची और तलवार जैसी धारदार वस्तुओं को भी कभी दान या उपहार में नहीं देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना गलत माना गया है। मान्‍यता है कि नुकीली वस्तुएं दान (Daan) करने से परिवार व रिश्‍तों की सुख-शांति भंग हो जाती है, इसके अलावा परिवार के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ने और रिश्ते खराब होने की संभावना अधिक रहती है।

 

daan

परिवार के सदस्य रहते हैं बीमार

वैसे तो कहा जाता है कि भूखे को खाना खिलाने से बड़ा कोई दान नहीं है। ऐसे में भोजन दान (Daan) करने से पुण्य मिलता है, लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी बासी या पुराना भोजन किसी को भी दान नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से हमारे घर परिवार पर संकट या विपत्ति आ सकती है। बासी खाना खिलाने से परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं, साथ ही किसी विवाद और कोर्ट-कचहरी में धन खर्च होने की भी संभावना बन सकती है।

 

Daan

फटे हुए ग्रंथ और किताबें कभी किसी को दान (Daan) न करें

माना जाता है कि कभी भी फटे हुए ग्रंथ और किताबें दान (Daan) नहीं करनी चाहिए। शास्‍त्र मान्‍यता के अनुसार इन चीजों का दान करने से जातक या जातिका को दोष लगता है। इसे शास्‍त्रों के अनुसार अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यदि किसी को दान भी करें तो नई किताब या कोई धार्मिक ग्रंंथ ही दान करें।

 

 

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में दी गई सूचनाएं हिंदू मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। थम्सअप भारत न्‍यूज किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है। आपको सलाह दी जाती है कि ज्‍यादा जानकारी के लिए निजी तौर पर अपने ज्‍योतिषाचार्य व वास्‍तु विशेषज्ञ की राय भी जरूर लें।

 

ये भी पढ़ें –

Vastu Tips:आपका पुराना वॉलेट ऐसे बना देगा करोड़पति

Like and Follow us on :

Google News  | Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *