Weather News Update : मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट, जानें कहा होगी भारी से अति भारी वर्षा Read it later

Weather News Update : अरब सागर में उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (biporjoy cyclone latest news) के अगले 24 घंटे में और खतरनाक होने की आशंका केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि यह अरब सागर में उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह रविवार या सोमवार तक गुजरात पहुंच सकता है। इस बीच, मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, नागौर, जयपुर शहर, दौसा और सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

तटीय इलाकों में एक बार फिर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की माने तो बायपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है। रविवार सुबह कहा गया था कि यह अगले कुछ घंटों में अति गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) में बदल जाएगा। आखिरकार बिपरजोय रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस तूफान का असर कई तटीय इलाकों में देखा जा सकता है। इस दौरान आंधी और भारी बारिश की भी संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि VSCS ‘बिपारजॉय’ के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। दरअसल, इसके गुरुवार को पाकिस्तान और उससे सटे सौराष्ट्र और कच्छ तटों तक पहुंचने की संभावना है।

राजस्थान में कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का मौसम

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शनिवार लू जारी रही और कुछ हिस्‍सों में बार‍िश हूई। वहीं, र‍व‍िवार को भी प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण अगले हफ्ते राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बता दें, राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में 14-15 जून को बारिश हो सकती है। वहीं, जोधपुर और उदयपुर जिले में आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने (Weather News Update) रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इसका असर पाकिस्तान तक दिखेगा। 15 जून तक यह खतरनाक बायपरजॉय पाकिस्तान और उससे सटे तट तक पहुंच जाएगा।

14 जून इन कोस्‍टर एरिया और बीच रहेंगे बंद

गौरतलब है कि गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य तटीय क्षेत्रों को शनिवार को अलर्ट पर रखा गया था क्योंकि मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 घंटों में अरब सागर के ऊपर ‘बिपारजॉय’ तेज होगा। ऊंची लहरें देखे जाने के बाद अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल समुद्र तट को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने यहां जताई भारी बारिश की संभावना (Weather News Update)

आईएमडी के मुताबिक (Weather News Update), बिपार्जॉय उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों में दक्षिण भारतीय क्षेत्र में बारिश की संभावना है। जहां केरल और तटीय कर्नाटक में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होगी।

महाराष्ट्र के ये तटीय इलाके अलर्ट किया जारी

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.

सात दिन देरी से केरल पहुंचा मानसून

आईएमडी ने कहा कि मानसून (Weather News Update) निर्धारित समय से सात दिन देरी से गुरुवार को दक्षिणी भारतीय राज्य पहुंचा। मौसम विभाग द्वारा यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि चक्रवात बिपारजॉय के कारण प्रायद्वीप पर धीमी प्रगति के साथ शुरुआत में मौसम प्रणाली के कमजोर रहने की संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्रा के मुताबिक, बारिश के 15 जून के बाद ही रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

चक्रवातों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है

हवा की गति के अनुसार (Weather News Update) इन चक्रवातों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। श्रेणी I में 119 किमी प्रति घंटे से 153 किमी प्रति घंटे, श्रेणी II में 154 से 177 किमी प्रति घंटे, श्रेणी III में 178 से 208 किमी प्रति घंटे, श्रेणी IV में 209 से 251 किमी प्रति घंटे और श्रेणी V में 252 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आते हैं।

 

ये भी पढ़ें –

Catch The Rain: जानिए किसानों के लिए कैसे फयदेमंद होगी बारिश

Weather India : कई राज्यों में गर्मी ने किया बेहाल, आज इन राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *