Best Return in Hindi: जानें इंश्योरेंस प्लान के रिटर्न को टैक्स फ्री करने की ट्रिक Read it later

Best Return in Hindi: वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इसके अंत में टैक्स सेविंग के लिए निवेश करने से बेहतर साल की शुरुआत से ही निवेश करना है। जिन लोगों की आय अधिक है यानी 30% टैक्स ब्रैकेट में आते हैं वे टैक्स बचाने के लिए अभी से गारंटीड इंश्योरेंस प्लान में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं। (best guaranteed return insurance plan) इसमें सालाना प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए निवेश की मैच्योरिटी राशि टैक्स फ्री है। साथ ही इसमें अपने परिजनों के नाम पर भी निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं। इसके जरिए चार सदस्यों वाला परिवार सालाना 20 लाख रुपए तक के निवेश की मैच्योरिटी राशि पर टैक्स छूट पा सकते हैं।

क्या है यह प्लान

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। वहीं गारंटीड रिटर्न प्लान ऐसी बीमा पॉलिसियां होती हैं जो बीमा कवर के साथ एक विशिष्ट समय सीमा में निवेश पर 100 फीसदी का गारंटीड रिटर्न प्रदान करती हैं। ये योजनाएं टैक्स फ्री मैच्योरिटी, लाइफ कवरेज जैसे लाभ प्रदान करती हैं। पॉलिसी के मैच्यौर होने के बाद बीमित व्यक्ति को भुगतान प्राप्त होता है, जिसे एकमुश्त, नियमित या आजीवन आय के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।

गारंटीड प्लान इसलिए डेट फंड्स से बेहतर (Best Return in Hindi)

    गारंटीड मैच्‍योरिटी प्‍लान—-डेट म्‍यूचल फंड
  • निवेश राशि (सालाना):——01 लाख ——01 लाख
  • निवेश अवधि:——10 साल—— 10 साल
  • टैक्स स्लैब——30% ——30%
  • 20 साल बाद मैच्योरिटी—— 22.72 लाख—— 27.80 लाख
  • टैक्स से पहले का रिटर्न ——-5.3%——6.7%
  • टैक्स देनदारी ——0—— 8.30 लाख
  • वास्तविक रिटर्न——5.3% ——4.4%

रेगुलर और गारंटीड प्लान में अंतर

मान लीजिए किसी पॉलिसीधारक ने 20 लाख रुपए का टर्म प्लान खरीदा। अगर तय समय अवधि के भीतर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में बीमा कंपनियां पॉलिसीधारक के परिवार को पूरे 20 लाख रुपए नहीं देती हैं। बीमा कंपनियां पहले जांच पड़ताल करती हैं और सारा गुणा-भाग करने के बाद प्रभावित परिवार को लंपसम अमाउंट मिलता है। वहीं अगर आपने गारंटी प्लान खरीदा है तो बीमा कंपनी को पूरे 20 लाख रुपए देने होते हैं। पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में आश्रितों को भुगतान किए गए वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना इन-बिल्ट लाइफ कवर मिलता है।

एजेंट को मिलता है अधिक कमीशन

बैंक एफडी और म्यूचुअल फंड की तुलना में बीमा पॉलिसी बेचने पर काफी ज्यादा कमीशन मिलता है। बीमा पॉलिसी पर कमीशन की दर अलग-अलग होती है। गारंटीड इंश्योरेंस प्लान के पहले वर्ष के प्रीमियम पर 40 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है। दूसरे साल के बाद यह कमीशन कम होकर 10 से 20 प्रतिशत हो जाता है। जबकि म्यूचुअल फंड के सालाना कॉर्पस पर अधिकतम कमीशन एक प्रतिशत तक है। निवेश सलाहकार बलवंत जैन ने बताया कि बैंक और बीमा कंपनियों से जुड़े लोग आपको वही प्रोडक्ट बेचेंगे जिसमें उन्हें ज्यादा कमाई हो। बैंकरों को गारंटीड इनकम प्लान में बंपर कमीशन मिलता है।

ये भ पढ़ें –

Fuel Price March 24 Hindi: पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए कम, इस राज्‍य को मिलेगा डबल फायदा

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *