Manoj Bajpayee Old Days: शाहरुख ने अपनी नई दुनिया खड़ी की Read it later

Manoj Bajpayee Old Days: मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन कर रहे मनोज ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शाहरुख खान के बारे में भी बात की। मनोज ने कहा कि वह शाहरुख को कई सालों से जानते हैं। जैसा शाहरुख ने खुद को बनाया है वैसा शायद कोई नहीं कर पाएगा।

(Manoj Bajpayee Old Days) मनोज ने कहा कि शाहरुख के माता-पिता का कम उम्र में निधन हो गया था। उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, फिर भी वह पीछे नहीं हटे। उन्होंने बिना निराश हुए कड़ी मेहनत की और अपने लिए एक मुकाम बनाया।

 

मनोज ने कहा, ‘मैंने शाहरुख का बुरा वक्त देखा है’

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee Old Days) ने लल्‍लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आज शाहरुख को इस मुकाम पर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। एक ऐसा शख्स जिसका 26 साल की उम्र में ही सब कुछ बर्बाद हो गया था. जिसका परिवार गुजर गया था। उन्होंने अपने लिए एक नई दुनिया बनाई। अपने लिए इतना नाम और सम्मान कमाया।

मैं उनकी ज्यादा इज्जत करता हूं क्योंकि मैंने उनकी उजड़ी हुई दुनिया देखी है। मैं उनके उन दोस्तों में से एक था जिन्होंने उनके जीवन में बुरा समय देखा था। मेरे मन में उनके प्रति कभी कोई कड़वाहट नहीं रही।

शाहरुख के माता-पिता दोनों का 10 साल के अंदर निधन हो गया

शाहरुख के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था। वह दिल्ली में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते थे। 1981 में उनका निधन हो गया। पिता से बिछड़ने का शाहरुख को इतना दुख हुआ कि उन्होंने आखिरी बार उनका चेहरा तक नहीं देखा।

ठीक 10 साल बाद 1991 में शाहरुख की मां लतीफ फातिमा का भी निधन हो गया। उनके जाने के बाद शाहरुख की हालत और खराब हो गई थी। शाहरुख अपनी मां के ठीक होने की दुआ करते थे लेकिन भगवान ने उनकी एक नहीं सुनी।

मनोज (Manoj Bajpayee Old Days) ने आगे कहा, ‘मैं और शाहरुख ज्यादा नहीं मिलते, लेकिन जब मिलते हैं तो बहुत अच्छे से मिलते हैं। हम दोनों की अपनी दुनिया है। अब हम ज्यादा नहीं मिलते। हालांकि जब हम 19-20 साल के थे, तब हमने करीब डेढ़ साल तक साथ काम किया। हम दोनों आज भी एक दूसरे की इज्जत करते हैं।

 

Manoj Bajpayee Interview

सिगरेट शेयर करते थे शाहरुख-मनोज

मनोज बाजपेयी ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी और शाहरुख की दोस्ती के बारे में बात की थी। मनोज ने कहा कि एक समय में वह और शाहरुख एक-दूसरे को सिगरेट पिलाते थे। मनोज ने बताया कि उस समय शाहरुख के पास एक वैन हुआ करती थी, दोनों एक ही वैन में घूमते थे।

मनोज (Manoj Bajpayee Old Days) के मुताबिक शाहरुख तभी से लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। बता दें कि शाहरुख और मनोज यशराज चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में साथ काम कर चुके हैं।

 

मनोज और शाहरुख ने 2004 में यश चोपड़ा की ‘वीर जारा’ में स्क्रीन स्पेस साझा किया था। फिल्म में प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

इस बीच दोनों के काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी अपनी फ‍िल्‍म सिर्फ एक बंदा काफी है के के लिए तैयार हैंं,तो वहीं शाहरुख अपनी आगामी फ‍िल्‍म जवान को लेकर चर्चा में हैं।

बता दें कि ‘दस का दम’ शो में शाहरुख ने अपने पिता को खोने के बारे में खुलकर बात की थी। अभिनेता ने कहा था, “मैं 15 साल का था जब मेरे पिता का निधन हो गया और 26 साल का था जब मेरी मां का निधन हो गया। यह हमारे लिए बहुत दुख की बात थी। माँ-बाप के बिना सूना घर हमें (मेरी बहन और मुझे) काटने आता था। मेरे माता-पिता दोनों को खोने का अकेलापन, दर्द और उदासी, मेरे जीवन को पूरी तरह से संभालने के लिए काफी भारी है।

 

रामू की कार में हमेशा वोदका रहती थी- मनोज
लल्लनटॉप से बात करते हुए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee Old Days) ने अमिताभ बच्‍चन से पहली मुलाकात का किस्‍सा भी शेयर किया  कहा, ‘मैं बचपन से अमिताभ बच्चन का फैन था. हमेशा उनसे मिलना चाहता था। मेरी फिल्म सत्या रिलीज हुई थी। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बच्चन साहब और उनके परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। बिग बी के आने से पहले ही उनकी पुलिस वैन वहां पहुंच गई।

रामू ने उनका स्वागत किया। सब स्टूडियो के अंदर चले गए। फिल्म शुरू हुई। रामू की कार में हमेशा वोदका रहती थी। उन्होंने मुझसे कहा कि चलो जश्न मनाते हैं क्योंकि अमित जी अब फिल्म देखने गए हैं।

 

मनोज कार में बैठकर पीने लगे तो बच्चन बाहर आ गए और ….

मनोज ने आगे कहा, ‘हम कार में बैठकर पीने लगे। फिल्म खत्म होने वाली थी। बच्चन साहब स्टूडियो से निकलने वाले थे। तभी रामू आया और बोला चलो अमित जी आने वाले हैं।

मैं बहुत नशे में हो गया। मैंने उनसे कहा कि तुम जाओ, मैं नहीं आ सकता मैं अपने चाइल्‍डहुड स्‍टार से पहली बार इस हालत में नहीं मिल सकता। फिर खालिद मोहम्मद ने मुझे जबरदस्ती कार से धक्का देकर बाहर कर दिया और कार को अंदर से लॉक कर दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, मैं वॉशरूम चला गया।

 

बच्‍चन के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे मनोज (Manoj Bajpayee Old Days)

मनोज ने कहा कि उन्हें बिग बी के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘मैं जैसे ही वॉशरूम से बाहर आया। बच्चन साहब के बेटे अभिषेक बच्चन मेरे पास आए और मुझसे बात करने लगे।

कुछ देर बाद मुझे लगा कि कोई लंबा आदमी मेरे सामने आकर खड़ा हो गया है। मैं केवल उस आदमी की छाती देख पा रहा था। आंख मिलाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, क्योंकि मैं जानता था कि सामने खड़ा शख्स अमिताभ बच्चन है। मैं एक शब्द नहीं बोल सका। मैंने बस उनसे गले लगाने की इच्छा व्यक्त की और उन्‍होंने बिना देर किए मुझे गले लगा लिया।

 

ये भी पढ़ें –

68th Filmfare Awards 2023 : आलिया-राजकुमार राव ने जमाई धाक, देखें इस साल के अवॉर्ड की लिस्‍ट

कॉपीराइट को लेकर बेस्टसेलर बुक्‍स के अदालतोंं के किस्‍से

टाइटैनिक की सिंगर Celine Dion को लेकर आई दुखद खबरǃ

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *