Durva Ke Upay: भगवान गणेश को दूर्वा यानी दूब घास बेहत प्रिय है और यह उनकी पूजा में विशेष रूप से प्रयोग की जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से पूजा शीघ्र फलदायी हो जाती है और जीवन के सभी विघ्न का नाश हो जाता है। भगवान गणेश की पूजा दूर्वा के बिना अधूरी मानी जाती है और हर शुभ कार्य में इसकी जरूरत पड़ती है। शास्त्रों में भगवान गणेश की कृपा पाने और दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए दूर्वा के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं दूर्वा के लिए किए जाने वाले इन खास उपायों के बारे में…
भाग्य पक्ष मजबूत होता है (Durva Ke Upay)
यदि आपका बना हुआ काम अटक जाता है तो सफेद गाय के दूध में सफेद दूर्वा घास का लेप बना लें और फिर रोज उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके सभी काम सफल हो जाते हैं और भाग्य भी आपका साथ देता है।
गणेशजी के दुर्वा चढ़ाने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होगी, ये करें
कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाएं और दूर्वा की 11 गांठ चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेशजी प्रसन्न होते हैं और बुध दोष भी समाप्त हो जाता है। गणेश जी को दूर्वा (Durva Ke Upay) अर्पित करने के लिए किसी साफ जगह से दूर्वा घास तोड़ लें।
घरेलु झगड़े दूर हो जाते हैं
यदि परिवार में झगड़ा चल रहा हो या परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना समाप्त हो गई हो तो बुधवार के दिन गाय को हरी दूर्वा घास खिलाएं। ऐसा करने से घरेलू क्लेश दूर होते हैं और लोगों में आपसी प्रेम की भावना बढ़ने लगती है।
आर्थिक परेशानी दूर होती, सौभाग्य का उदय होता है
अगर जीवन में आर्थिक परेशानी बनी रहती है या आप कर्ज से परेशान हैं तो (Durva Grass Benefits) बुधवार या गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और पांच दूर्वा में 11 गांठें चढ़ाएं। इसके साथ ही ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या खत्म होती है और कर्ज में कमी आती है।
नौकरी में उपाय के लिए रखें ये ध्यान
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए बुधवार के दिन दूर्वा की 11 या 21 गांठ (Durva Ke Upay) चढ़ाएं। लेकिन ध्यान रहे कि हर दूर्वा जोड़े में ही हो। ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और कार्यक्षेत्र में प्रभाव और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
दूर्वा घास के अन्य विशेष टोटके
1. यदि घर में धन का अभाव हो रहा हो या घर में आर्थिक तंगी हो तो आप गणेश चतुर्थी या किसी भी शुभ मुहूर्त में 5 दुर्वा में 11 गांठे लागकर भगवान गणेश और पंचदेवों में प्रथम मां लक्ष्मी को अर्पित करें। दूर्वा चढ़ाते समय नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही आर्थिक संकट से मुक्ति मिल सकेगी।
‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’
2. दूर्वा को गाय के दूध में मिलाकर लेप बनाएं, फिर इसे माथे पर तिलक के रूप में लगाएं, ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होने के योग बनेंगे।
3. बुधवार यानी भगवान गणेश को समर्पित दिन में गाय को हरी दूर्वा घास खिलाने से घरेलू झगड़ों से मुक्ति मिल जाएगी और परिवार में खुशी का वास होगा।
4. धन प्राप्ति के मकसद की पूर्ति के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। ध्यान रखें की कि अर्पित की जाने वाली प्रत्येक दूर्वा जोड़े में ही हो। वहीं इस दिन व्रत करने से भगवान गणेश की असीम कृपा प्राप्त होगी।
दूब घास की पहचान यूं करें (How to identify Durva Grass)
दूर्वा घास Durva Ke Upay जिसका वैज्ञानिक नाम ‘सिनोडॉन डेक्टाइलॉन’ है, वर्ष भर पायी जाती है। (Durva Ke Upay) यह घास जमीन पर फैलकर बढ़ती रहती है, साल में दो बार सितंबर से अक्टूबर के महीने में और फरवरी से मार्च के महीने में दूर्वा के पौधे में फूल आते हैं। इस घास के बारे में लगभग सभी जानते हैं, भारत जैसे विविध क्षेत्रों में इसे अलग- अलग नामों से पुकारा जाता है।
बुधवार के इस उपाय से बनेंंगे बिगड़े काम
बुधवार के दिन स्नान आदि कर गणेश जी की पूजा अर्चना करें व इस दौरान उन्हें दूर्वा अर्पित करें। (Durva Ke Upay) दूर्वा को उनके मस्तक पर चढ़ाने के साथ उनके उनके पैरों में रख दें। मान्यता है कि लगातार 7 बुधवार ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की परेशानियां या अन्य बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं। ये जरूर ध्यान रखें कि गणपति जी को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा साथ सुथरे स्थान से ली गई हो। उस जगह से दूर्वा न तोड़ें जहां लोग जूते- चप्पल ले जाते हों या लोग थूकते हों।
गमले मेंं दूर्वा उगाने का लाभ
इसके लिए आ यह करें कि अपने घर में एक मिट्टी का गमले में दूर्वा लगाएं। इस दूर्वा पर प्रतिदिन भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए जल चढ़ाएं। वहीं इसकी हमेशा देखभाल करें। गमले में चींटियों के लिए कुछ मीठा अथवा पक्षियों के लिए दाना भी डाल दें। जैसे-जैसे चींटियां या पक्षी दाना खाएंगे, आपके घर में समृद्धि आगमन होने लगेगा। यह भी ध्यान रखें यह गमला घर की छत पर या बालकनी में हो जहां पक्षी आसानी से आ सकें। इसी गमले में उगी दूर्वा को हर बुधवार को आप भगवान गणेशजी को अर्पित करें।
दूर्वा चढ़ाने से अन्य क्या लाभ होता है?
1. हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है। इनकी पूजा में 21 दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश की अनंत कृपा प्राप्त होती है।
2. किसी भी पूजा या शुभ कार्य को सफल बनाने के लिए दूर्वा को हिंदू मान्यता में बेहद खास दर्जा दिया गया है।
Durva Ke Upay से बनते हैं कुबेर धन प्राप्ति के योग
यदि किसी जातक के मन में कोई इच्छा है तो दूर्वा को गाय के दूध में मिलाकर उसका लेप बनाएं, फिर इस लेप से प्रतिदिन गणेशजी का ध्यान कर मस्तक पर तिलक करें। मान्यता है कि इससे जातक की मनोकमना जल्द ही पूर्ण होगी।
ज्योतिष मान्यता के अनुसार हर बुधवार को गाय को दूर्वा की हरी घास खिलाने से गृह कलेश से मुक्ति मिलती है। वहीं घर-परिवार में प्रेम की अपसी प्रेम बढ़ता है।
प्रथम पूजनीय भगवान गणपतिजी की साधना में दूर्वा का विशेष प्रयोग किए जाने का विधान है। गणपति जी की पूजा दूर्वा से करने से कुबेर के समान धन की प्राप्ति के योग बनते हैं।
दुर्वा को लेकर वास्तु टिप्स- क्या करें व क्या न करें
- वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कोई भी चीज अपना सकारात्मक प्रभाव तभी दिखाती है जब उसे सही तरीके से और सही दिशा में स्थान दिया गया हो। इसी प्रकार दूर्वा को भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसलिए दूर्वा (Durva Ke Upay) को हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही रखना चाहिए। इससे भगवान गणेश जल्द ही प्रसन्न होकर घर की सभी परेशानियों को दूर करते हैं।
- अगर आपने घर की दक्षिण दिशा में दूर्वा का पौधा लगाया है तो उसे आज ही हटा दें। ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और घर में अशांति का माहौल रहता है।
- इसके अलावा कहा जाता है कि दूर्वा का पौधा (Durva Ke Upay) कभी भी खिड़की के पास नहीं लगाना चाहिए। दरअसल दूर्वा सौभाग्य का प्रतीक है। इसलिए इसे कभी भी खिड़की के पास न लगाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
- दूर्वा के पौधे को हमेशा तांबे के बर्तन में मिट्टी के अंदर लगाना चाहिए। तथा उसमें नित्य जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से बहुत लाभ होता है। साथ ही गणेश जी भी प्रसन्न होते हैं।
- इसके अलावा दूर्वा का पौधा (Durva Ke Upay) ईशान कोण में या घर के मंदिर के आसपास लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है साथ ही व्यापार में भी तरक्की होती है।
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में दी गई सूचनाएं हिंदू मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। थम्सअप भारत न्यूज किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है। आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए निजी तौर पर अपने ज्योतिषाचार्य व वास्तु विशेषज्ञ की राय भी जरूर लें।
ये भी पढ़ें-
KamNath Temple Gujarat: 635 साल पुराने कामनाथ मंदिर में 620 साल से जमा घी भंडार, 14 हजार किलो घी भरा है मिट्टी के घड़ों में
राम मंदिर के लिए भांजे की भेंट: मां कौशल्या के मंदिर से गौ भक्त मोहम्मद फैज खान पदयात्रा पर निकले, अयोध्या में बनने वाले मंदिर की नींव में डाली जाएगी ननिहाल चंद्रखुरी की मिट्टी
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin